सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने के बाद तलाशी अभियान जारी

प्रतिरूप फोटो
ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 11 2025 11:36AM
तलाशी अभियान शुरू कर दिया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सीमा के इस ओर ड्रोन से कोई हथियार या नशीले पदार्थ न गिराए गए हों। अधिकारियों ने बताया कि ताजा जानकारी मिलने तक तलाशी अभियान जारी था।
जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अग्रिम गांवों के ऊपर दो पाकिस्तानी ड्रोन मंडराते नजर आने के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार देर रात घगवाल क्षेत्र के चल्लियारी गांव और रामगढ़ के चमलियाल गांव के ऊपर ड्रोन देखे गए। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार तड़के दोनों इलाकों की घेराबंदी की और पुलिस के साथ मिलकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सीमा के इस ओर ड्रोन से कोई हथियार या नशीले पदार्थ न गिराए गए हों। अधिकारियों ने बताया कि ताजा जानकारी मिलने तक तलाशी अभियान जारी था।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़











