सुरक्षाकर्मियों ने Bhubaneswar airport से दो यात्रियों के कब्जे से 75 लाख रुपये की नकदी जब्त की

Bhubaneswar airport
प्रतिरूप फोटो
ANI
Prabhasakshi News Desk । Apr 30 2024 7:08PM

सुरक्षाकर्मियों ने भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सामान की जांच के दौरान दो व्यक्तियों से 75 लाख रुपये की नकदी बरामद की है। यह नकदी पिछले दो दिन में दो यात्रियों के ट्रॉली बैग से बरामद की गयी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एक यात्री चेन्नई से और दूसरा नयी दिल्ली से आ रहा था।

भुवनेश्वर । भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षाकर्मियों ने सामान की जांच के दौरान दो व्यक्तियों से 75 लाख रुपये की नकदी बरामद की। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि पिछले दो दिन में दो यात्रियों के ट्रॉली बैग से यह नकदी बरामद की गयी है। एक यात्री चेन्नई से और दूसरा नयी दिल्ली से आ रहा था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दिल्ली से आए एक यात्री के बैग से 28 लाख रुपये की नकदी जब्त की गयी जबकि चेन्नई से आए दूसरे यात्री के बैग से 47 लाख रुपये जब्त किए गए। 

उन्होंने बताया कि ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण हवाई अड्डे के केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के अधिकारियों ने मामले की सूचना आयकर विभाग को दी जिसने जांच शुरू कर दी है। राज्य में एक मार्च से 17 अप्रैल तक विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने 118.65 करोड़ रुपये की नकदी, शराब, मादक पदार्थ और अन्य सामान बरामद किए हैं। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि प्रवर्तन एजेंसियों ने ओडिशा से 2.07 करोड़ रुपये की नकदी, 18.19 करोड़ रुपये की शराब, 43.69 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ, 7.17 करोड़ रुपये की कीमती धातु और 47.44 करोड़ रुपये के अन्य सामान जब्त किए हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़