दिल्ली से भेजे किसी व्यक्ति की वायनाड में जरुरत नहीं: मतदाताओं से बोलीं सीतारमण

send-message-you-do-not-need-someone-airdropped-from-delhi-nirmala-to-voters
[email protected] । Apr 21 2019 4:16PM

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमने बाढ़ का सामना किया। राज्य सरकार बांधों को समय पर खोलने में असफल रही।

वायनाड। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने केरल में राजग के प्रचार के तहत एक रोडशो किया और लोगों से कहा कि वे भाजपा की सहयोगी पार्टी भारत धर्म जनसेना के लिए वोट करें और यह संदेश दें कि उन्हें ऐसे किसी की जरुरत नहीं जिसे ‘दिल्ली से भेजा गया है। सीतारमण का यह दौरा कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा वायनाड में अपने भाई एवं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए प्रचार करने के एक दिन बाद हुआ। सीतारमण ने कहा कि हमने बाढ़ का सामना किया। राज्य सरकार बांधों को समय पर खोलने में असफल रही। यदि वे ऐसा कर देती तो तबाही से बचा जा सकता था। कृपया बीडीजेएस उम्मीदवार तुषार वेल्लापल्ली को वोट करें ताकि यह संदेश जाए कि वायनाड के लोगों को ऐसे व्यक्ति की जरुरत नहीं जिसे यहां बाहर से भेजा गया है।

इसे भी पढ़ें: थरूर ने सीतारमण से मुलाकात पर कहा, भारतीय राजनीति में शिष्टाचार एक दुर्लभ गुण

यह संसदीय सीट तब सुर्खियों में आ गई थी जब कांग्रेस ने इस पहाड़ी जिले से राहुल गांधी को अपना उम्मीदवार घोषित किया था। राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका के साथ दो बार इस संसदीय क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं। केरल में सत्ताधारी माकपा नीत एलडीएफ ने राहुल गांधी के खिलाफ भाकपा उम्मीदवार पी पी सुनीर को चुनाव मैदान में उतारा है

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़