आज PM मोदी को सौंपा जा सकता है सेंगोल, तमिलनाडु से बुलाए गए पुजारी

Sengol
Creative Common
अभिनय आकाश । May 27 2023 12:36PM

कल संसद में स्थापित होने वाले सेंगोल को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपा जा सकता है। इसके लिए दिल्ली के मलाई मंदिर में तमिल रीति-रिवाज के साथ फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया।

आज पूरा देश 'सेंगोल' के बारे में बात कर रहा है। इसका अनुवाद 'राजदंड' के रूप में किया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 28 मई को संसद भवन का उद्धाटन करेंगे। जिस दिन नए संसद भवन को देश को समर्पित किया जाएगा उस दिन पीएम मोदी सेंगोल को लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास इसे स्थापित करेंगे। कल संसद में स्थापित होने वाले सेंगोल को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपा जा सकता है। इसके लिए दिल्ली के मलाई मंदिर में तमिल रीति-रिवाज के साथ फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। 28 मई को इसे तमिस परंपरा के अनुसार संसद में स्थापित किया जाएगा। जिसके लिए तमिलनाडु से पुजारियों को बुलाया गया है। 

इसे भी पढ़ें: सेंगोल को लेकर गलत दावों से तकलीफ हो रही है : Mutt chief

नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले उत्तरा स्वामीमलाई मंदिर (मलाई मंदिर ) के अध्यक्ष वी बालासुब्रमण्यन  ने प्रत्येक तमिल को उनकी समृद्ध संस्कृति और परंपरा से अवगत कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की है। एएनआई से बात करते हुए बालासुब्रमण्यन ने कहा कि भारत सरकार ने तमिलनाडु से 'अधीनम' और 'ओडुवार' को आमंत्रित किया है। आधिनम प्रधानमंत्री को सेंगोल भेंट करेंगे। अधिनम' और 'ओडुवार' मलाई मंदिर आज पूजा करने के लिए आ रहे हैं।  

इसे भी पढ़ें: लॉर्ड माउंटबेटन ने पंडित नेहरू को सौंपा था, मदुरै अधीनम के प्रधान पुजारी बोले, हम सेंगोल प्रधानमंत्री मोदी को देंगे

बता दें कि इससे पहले मदुरै अधीनम के 293वें प्रधान पुजारी श्री हरिहर देसिका स्वामीगल ने कहा कि मैं नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर पीएम मोदी से मिलूंगा और उन्हें 'सेंगोल' भेंट करूंगा। अंग्रेजों से भारत में सत्ता के हस्तांतरण के प्रतीक का प्रतिनिधित्व करने के लिए 14 अगस्त, 1947 को पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा ऐतिहासिक राजदंड 'सेंगोल' प्राप्त किया गया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़