वरिष्ठ नागरिक समाज के लिए अमूल्य हैं, उनका ध्यान रखा जाना चाहिए : पटनायक

Senior citizens
Google Creative Common

वृद्ध व्यक्तियों के लिए उनकी सरकार द्वारा शुरू की गई मधु बाबू पेंशन योजना (एमबीपीवाई) समेत विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया।

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रविवार को कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज के लिए अमूल्य हैं और उनकी देखभाल की जानी चाहिए। पटनायक ने अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर एक वीडियो संदेश में कहा कि उनके पास अनुभव एवं विभिन्न समस्याओं का समाधान होता है।

उन्होंने कहा, “लिहाजा, हमें उनसे ज्यादा से ज्यादा सीखना चाहिए।” उन्होंने वृद्ध व्यक्तियों के लिए उनकी सरकार द्वारा शुरू की गई मधु बाबू पेंशन योजना (एमबीपीवाई) समेत विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए विभिन्न अस्पतालों में वृद्धाश्रम, वृद्धावस्था वार्ड और फिजियोथेरेपी केंद्र जैसी सुविधाएं स्थापित की गई हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़