मणिपुर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को सोशल मीडिया पर दी धमकी , जांच शुरू

social media
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस ने एक बयान में कहा, एक घटना सामने आई है जिसमें चुराचांदपुर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी और उनके परिवार को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा ऑनलाइन धमकी दी गई।

मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में तैनात मणिपुर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी को सोशल मीडिया मंच पर धमकी दी गई है जिसके मद्देनजर अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने यह जानकारी रविवार को दी।

पुलिस ने एक बयान में कहा, एक घटना सामने आई है जिसमें चुराचांदपुर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी और उनके परिवार को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा ऑनलाइन धमकी दी गई।

बयान के अनुसार, मामला दर्ज करके अपराधियों की पहचान करके कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। इसमें कहा गया है, पुलिस अधिकारियों के कानूनी कर्तव्यों के निर्वहन में बाधा डालने या उन्हें धमकाने का कोई भी प्रयास बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पुलिस ने पूर्वोत्तर राज्य के लोगों से भी ‘ऐसी गैरकानूनी ऑनलाइन सामग्री को साझा या प्रसारित ना करने’ का अनुरोध किया है। पुलिस ने कहा कि ‘‘दहशत फैलाने या धमकी देने के लिए सोशल मीडिया मंच का दुरुपयोग करने पर कठोर कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़