अलगाववादियों के मार्च से पहले श्रीनगर के कुछ हिस्सों में प्रतिबंध

separatist-restrictions-in-parts-of-srinagar-before-march
[email protected] । May 21 2019 2:26PM

अलगाववादियों का ईदगाह स्थित शहीदों के कब्रिस्तान तक मार्च की योजना है। जिला प्रशासन ने इस प्राचीन नगर के खानयार, रैनावारी, नौहट्टा, महाराजगंज और सफा कदाल पुलिस थाना क्षेत्र में प्रतिबंध लगा दिया गया है।

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में अलगाववादियों के आज प्रस्तावित मार्च के मद्देनजर राजधानी के कुछ हिस्सों में प्रतिबंध लगा दिया गया है। दिवंगत हुर्रियत नेताओं मीरवाईज मोहम्मद फारूक एवं अब्दुल गनी लोन को श्रद्धांजलि देने के लिए अलगाववादियों का ईदगाह स्थित शहीदों के कब्रिस्तान तक मार्च की योजना है। जिला प्रशासन ने इस प्राचीन नगर के खानयार, रैनावारी, नौहट्टा, महाराजगंज और सफा कदाल पुलिस थाना क्षेत्र में प्रतिबंध लगा दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: भदरवाह शहर में कर्फ्यू में ढील, एक व्यक्ति की मौत के बाद भड़की थी हिंसा

उन्होंने बताया कि शहर के संवेदनशील स्थानों और घाटी के अन्य जगहों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। अलगाववादियों ने कश्मीर में बंद का आह्वान किया है और लोगों से मीरवाईज और लोन की पुण्यतिथि मनाने के लिए ईदगाह स्थित शहीदों के कब्रिस्तान तक मार्च करने के लिए अपील की है।

इसे भी पढ़ें: भाजपा नेता की हत्या के मामले में आतंकी की शिनाख्त परेड होगी

आतंकवादियों ने 1990 में मीरवाईज मोहम्मद फारूक की और 2002 में अब्दुल गनी लोन की आज के दिन ही हत्या कर दी थी। लोन प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जाद लोन के पिता थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़