सीरम इंस्टीट्यूट 225 रुपये में देगी Corona Vaccine की एक खुराक, तैयार होंगे 10 करोड़ डोज

Serum Institute of India
अभिनय आकाश । Aug 8 2020 1:31PM

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कहा है कि उसकी कोरोना वायरस वैक्सीन की एक खुराक की कीमत तीन डॉलर (लगभग 225 रुपये) होगी। कंपनी भारत और कम व मध्यम आय वाले देशों के लिए 10 करोड़ कोरोना वैक्सीन तैयार करेगी।

पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है। भारत में भी संक्रमितों के आंकड़े बीस लाख से पार पहुंच चुके हैं। ऐसे में अक्सर ये सवाल उठता है कि आखिर कोरोना वायरस की वैक्सीन कब आएगी। ऐसे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने दो ऐसी कंपनियों के साथ करार किया है कि जब भी जो भी इनमें से वैक्सीन लाएगा सबसे पहले भारत को ही मिलेगी। 

इसे भी पढ़ें: भूल से भी न करें मेथेनॉल युक्त हैंड सैनेटाइजर का सेवन! अमेरिका में इसको पीने से 4 लोगों ने गंवाई जान

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कहा है कि उसकी कोरोना वायरस वैक्सीन की एक खुराक की कीमत तीन डॉलर (लगभग 225 रुपये) होगी। कंपनी भारत और कम व मध्यम आय वाले देशों के लिए 10 करोड़ कोरोना वैक्सीन तैयार करेगी। इसके लिए कंपनी ने गवी वैक्सीन संगठन और बिल व मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ करार किया है, जिसके तहत उसे 15 करोड़ डॉलर (लगभग 1,125 करोड़ रुपये) की मदद मिलेगी।

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला ने कहा, ‘‘कोविड-19 के खिलाफ हमारी लड़ाई को मजबूत बनाने की कोशिश में सीरम इंस्टीट्यूट ने भारत और निम्न व मध्यम आय वाले देशों के लिये कोविड-19 के टीकों की 10 करोड़ खुराक तैयार करने को गावि तथा बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ गठजोड़ किया है।’’

इसे भी पढ़ें: CM उद्धव ने केंद्रीय अधिकारी के साथ की कोविड-19 पर समीक्षा बैठक, लव अग्रवाल भी रहे मौजूद

भारत सरकार के जैव प्रौद्योगिकी विभाग की सचिव रेणु स्वरूप ने कहा, ‘‘हम सीरम इंस्टीट्यूट की कोविड-19 द्वारा प्रस्तुत वैश्विक स्वास्थ्य संकट का जवाब देने के लिये इस वैश्विक साझेदारी को देखकर बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि भारत के पास न केवल भारत के लिये, बल्कि दुनिया के लिये सुरक्षित और किफायती प्रभावी टीकों के निर्माण का एक प्रमाणित ट्रैक रिकॉर्ड है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़