नकली सोने के बिस्कुट बेचने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश, UP Police ने सात लोगों को किया गिरफ्तार

प्रतिरूप फोटो
ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 12 2024 5:10PM
नगर क्षेत्राधिकारी बृजनंद राय ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली की अचलापुर के पास कुछ लोग सोने के नकली बिस्कुट के साथ एक टियागो गाड़ी में बैठे हैं, और नकली सोने के बिस्कुट बेच कर लोगों को ठगना चाह रहे है।
बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के पुलिस नेनकली सोने के बिस्कुट बेचने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का खुलासा करते हुए इसके सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक नेपाली नागरिक शामिल है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इनके पास से सोने के 10 नकली बिस्कुट एवं एक महंगी कार बरामद किया गया है।
नगर क्षेत्राधिकारी बृजनंद राय ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली की अचलापुर के पास कुछ लोग सोने के नकली बिस्कुट के साथ एक टियागो गाड़ी में बैठे हैं, और नकली सोने के बिस्कुट बेच कर लोगों को ठगना चाह रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गाड़ी में बैठे लोगों की तलाशी ली तो उनके पास से 100, 100 ग्राम के सोने के दस नकली बिस्कुट बरामद हुए।
उन्होंने बताया की पुलिस ने नूरुल हसन, ओमकार, मुमताज, मो वकील, शकील तौफीक, इमरान समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। राय ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में मुमताज कृष्णा नगर नेपाल का निवासी है जबकि ओमकार बस्ती जिले का निवासी है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़












