Jharkhand के खूंटी में आदिवासी ग्राम प्रधान की हत्या के मामले में सात लोग गिरफ्तार

murder
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

कई वर्षों से एक पारंपरिक मेला, पड़हा जात्रा मेला लगता आ रहा था। पिछले नवंबर में जमीन को समतल करने का काम किया गया और पत्थर के चिह्न हटा दिए गए, जिसका मुंडा ने विरोध किया था।

झारखंड के खूंटी जिले में एक आदिवासी ग्राम प्रधान की हत्या के सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि 2024 के विधानसभा चुनाव में खूंटी सीट से अबुआ झारखंड पार्टी (एजेपी) के टिकट पर चुनाव लड़ चुके सोमा मुंडा की सात जनवरी को भूमि विवाद को लेकर हत्या कर दी गई थी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनीष टोप्पो ने बताया, ‘‘मुख्य आरोपी समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो शूटर और अपराध में शामिल कुछ अन्य लोगों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान जारी है।’’

मुंडा की नामकुम-जमुआदग रोड पर उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब वह अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। वह ‘अदेल संगा पड़हा राजा’ थे, जो 22 गांवों का पारंपरिक मुखिया होता है।

एसपी ने बताया कि खूंटी पुलिस थाना क्षेत्र के जियारप्पा गांव में 3.16 एकड़ जमीन को लेकर हुए विवाद के बाद मुंडा की हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा, ‘‘रांची निवासी देवब्रत नाथ शाहदेव जमींदारों के वंशजों से प्राप्त इस जमीन को स्थानीय लोगों की मदद से बेचने की कोशिश कर रहे थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुंडा और कुछ अन्य ग्रामीणों ने जमीन बेचने के इन प्रयासों का विरोध किया था क्योंकि उस जमीन पर कई वर्षों से एक पारंपरिक मेला, पड़हा जात्रा मेला लगता आ रहा था। पिछले नवंबर में जमीन को समतल करने का काम किया गया और पत्थर के चिह्न हटा दिए गए, जिसका मुंडा ने विरोध किया था।’’ एसपी ने बताया कि इसके बाद साजिश रची गई और उनकी हत्या कर दी गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़