Maharashtra के जालना में एक टैक्सी के कुएं में गिरने से सात लोगों की मौत, तीन घायल

well
प्रतिरूप फोटो
creative common

अधिकारी ने बताया, टैक्सी के कुएं में गिर जाने से कुछ लोग वहां फंस गए जबकि कुछ लोग बचकर निकल गए। सड़क किनारे रेलिंग नहीं है। शवों को कार से निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी।

महाराष्ट्र के जालना जिले में बृहस्पतिवार को एक टैक्सी के सड़क से उतरकर कुएं में गिर जाने से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि कार में सवार लोग मंदिर नगरी पंढरपुर की तीर्थयात्रा से लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि यह घटना जालाना जिले के बदनापुर तहसील के अंतर्गत आने वाले वसंत नगर में शाम साढ़े पांच बजे हुई थी।

अधिकारी ने बताया, टैक्सी में सवार लोग पंढरपुर से लौट रहे थे। मृतकों की पहचान नारायण निहाल (45), प्रहलाद(65), प्रहलाद महाजन (65), नंदा तायडे (35), चंद्रभागा घुगे के रूप में हुई है, जो बदनापुर तहसील के चानेगांव के निवासी हैं। जबकि मृतक मालुसरे और रंजना कांबले (35) भोकरदन की रहने वाली थीं।

तीन घायलों को यहां जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि टैक्सी में चालक सहित 12 लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि विपरीत दिशा से आ रही एक मोटरसाइकिल से बचने के प्रयास में टैक्सी सड़क से जब उतरी तो वह कुएं में गिर गई।

अधिकारी ने बताया, टैक्सी के कुएं में गिर जाने से कुछ लोग वहां फंस गए जबकि कुछ लोग बचकर निकल गए। सड़क किनारे रेलिंग नहीं है। शवों को कार से निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़