Prayagraj में गंगा स्नान के दौरान सात व्यक्ति डूबे

people drowned
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

रविवार शाम कुछ लोग संगम पर स्नान कर रहे थे। इसी दौरान आई तेज आंधी में कुछ युवक डूबने लगे। उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद जल पुलिस एवं गोताखोरों ने डूब रहे चार युवकों को बचा लिया गया, जबकि पांच अन्य युवक तेज बहाव में बह गए

प्रयागराज। जिले में रविवार को दो अलग-अलग घटनाओं में गंगा स्नान के दौरान सात व्यक्ति डूब गए। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी), करछना अजित सिंह चौहान ने बताया कि करछना थाना क्षेत्र अंतर्गत डीहा घाट पर रविवार को संकेत प्रजापति (14) और मंदीप (16) नहाने गए थे और नहाने के दौरान वे गहरे पानी में चले गए जिससे वे डूब गए। उन्होंने बताया कि स्थानीय गोताखोरों, नाविकों और ‘एसडीआरएफ’ की मदद से उनकी तलाश की जा रही है। इसी तरह एक अन्य घटना में दारागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत संगम में स्नान के दौरान पांच लोग डूब गए।

इसे भी पढ़ें: Kashmir में G20 के सफल आयोजन से भड़के फारुक अब्दुल्ला, Pakistan से बातचीत का राग फिर अलापा

एसीपी झूंसी, चिराग जैन ने बताया कि रविवार शाम कुछ लोग संगम पर स्नान कर रहे थे। इसी दौरान आई तेज आंधी में कुछ युवक डूबने लगे। उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद जल पुलिस एवं गोताखोरों ने डूब रहे चार युवकों को बचा लिया गया, जबकि पांच अन्य युवक तेज बहाव में बह गए। जल पुलिस औऱ स्थानीय गोताखोरों द्वारा उनकी तलाश की जा रही है। जैन ने बताया कि डूबे व्यक्तियों में सतना निवासी सुमित विश्वकर्मा, बिहार के मुंगेर निवासी विशाल, उत्तर प्रदेश के मऊ निवासी महेश्वर वर्मा, सुल्तानपुर निवासी उत्कर्ष और सुल्तानपुर निवासी अभिषेक अग्रहरि शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़