वाराणसी से चुनावी व्यूह रचना की शुरुआत, अखिलेश के गढ़ से पूर्वांचल की नब्ज टटोलेंगे, क्यों गेम चेंजर माना जा रहा शाह का UP दौरा

Shah
अभिनय आकाश । Nov 12 2021 2:29PM

अमित शाह का दो दिन के वाराणसी दौर के माध्यम से पूर्वांचल से पूरे यूपी को साधने की कोशिश करेंगे। ये दौरा कितना अहम है इसका पता अमित शाह के प्रोग्राम से आपको लगेगा। अमित शाह वाराणसी में बीजेपी के दिग्गजों के साथ एक अहम बैठक करेंगे।

यूपी में विधानसभा को देखते हुए बीजेपी पूरी तरह से एक्शन में आ गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत 3 केंद्रीय मंत्री आज यूपी के दौरे पर हैं। लेकिन सबसे अहम दौरा अमित शाह का है जो आज वाराणसी पहुंचे हैं। राजनाथ सिंह तीन दिन के यूपी दौरे पर हैं। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी आज लखनऊ में हुनर हाट में शामिल हो रहे हैं। एक साथ तीन-तीन बड़े केंद्रीय मंत्रीओं का दौरा बताता है कि बीजेपी पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गई है और कहीं भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। हालांकि अमित शाह के अलावा मोदी सरकार के दूसरे मंत्री भी यूपी के दौरे पर हैं। लेकिन ये दौरे अपने आप में पूरी कहानी बयां कर रही है कि बीजेपी यूपी चुनाव को लेकर किस कदर गंभीर है। 

वाराणसी दौरे पर क्या-क्या प्रोग्राम

अमित शाह का दो दिन के वाराणसी दौर के माध्यम से पूर्वांचल से पूरे यूपी को साधने की कोशिश करेंगे। ये दौरा कितना अहम है इसका पता अमित शाह के प्रोग्राम से आपको लगेगा। अमित शाह वाराणसी में बीजेपी के दिग्गजों के साथ एक अहम बैठक करेंगे। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या इस मीटिंग में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा चुनाव प्रबंधन समिति के चीफ से अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान, स्वतंत्र देव सिंह., सुनील बसंल आदि के साथ भी एक अहम बैठक करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा पर बरसे अखिलेश यादव, बोले- इन लोगों ने सपने दिखाकर वोट लिया और फिर सब कुछ छीन लिया

एक-एक विधायक की रिपोर्ट पर शाह की नजर

उत्तर प्रदेश में 2022 की जंग को लेकर बीजेपी की सबसे बड़ी बैठक आज वाराणसी में हो रही है। जहां अमित शाह विजय का मंत्र देने के लिए गए हैं। माना जा रहा है कि अमित शाह एक-एक विधायक का रिपोर्ट कार्ड लेंगे। अमित शाह अमेठी कोठी में करेंगे। माना जा रहा है कि इसी बैठक में विधायकों के भाग्य का फैसला होगा। शाह वाराणसी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला केंद्र (ट्रेड फैसिलेशन सेंटर) में प्रदेश भाजपा के सभी 98 संगठनात्मक जिलों के जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी और 403 विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारियों की बैठक में उन्हें चुनाव जीत का मंत्र देंगे। 

अखिलेश के गढ़ में गरजेंगे शाह

अमित शाह 13 नवंबर को समाजवादियों का गढ़ माने जाने वाले आजमगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। आजमगढ़ सपा प्रमुख अखिलेश यादव का संसदीय क्षेत्र है। रैली में शाह योगी सरकार के साढ़े चार साल में हुए विकास के कार्यों के उल्लेख के साथ ही सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के संकल्प को पूरा करने जैसे मुद्दे उठाकर अखिलेश को घेरेंगे। 

बस्ती में खेल महाकुंभ में करेंगे शिरकत

बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी के अनुसार अमित शाह और सीएम योगी 13 नवंबर को बस्ती में सांसद खेल महाकुंभ के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़