शाहनवाज हुसैन का दावा, बिहार चुनाव में NDA की होगी 220 सीटों पर जीत

Shahnawaz Hussain

बिहार की 243-सदस्यीय विधानसभा के लिए निर्वाचन आयोग ने आज चुनाव की घोषणा कर दी। राज्य में तीन चरणों में 28 अक्टूबर, तीन नवंबर और सात नवंबर को मतदान होगा जबकि मतगणना 10 नवंबर को होगी।

नयी दिल्ली। बिहार में विधानसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही भाजपा प्रवक्ता व पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) राज्य की 220 सीटों पर जीत हासिल करेगा। बिहार की 243-सदस्यीय विधानसभा के लिए निर्वाचन आयोग ने आज चुनाव की घोषणा कर दी। राज्य में तीन चरणों में 28 अक्टूबर, तीन नवंबर और सात नवंबर को मतदान होगा जबकि मतगणना 10 नवंबर को होगी। हुसैन ने एक बयान में दावा किया, ‘‘जिस तरह से लोकसभा चुनाव में राजग ने राज्य की 40 में से 39 सीटों पर जीत दर्ज की थी उसी तरह विधानसभा चुनाव में वह 220 सीटें आसानी से जीतेगी।’’ 

इसे भी पढ़ें: भाजपा का दावा, तीन-चौथाई बहुमत से बिहार में बनेगी NDA की सरकार

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में उनके सुशासन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्र में किए गए काम साथ ही केंद्र द्वारा बिहार के लिए खास तौर पर किए गए कार्यों के आधार पर बिहार की जनता बिहार में राजग को आशीर्वाद देगी। उन्होंने दावे के साथ कहा, ‘‘जहां तक विपक्ष का सवाल है, उनका कोई वजूद नही है। लोकसभा चुनाव की तरह इस चुनाव में भी उनका सूपड़ा साफ हो जाएगा।’’ सीटों के बंटवारे को लेकर राजग में मतभेद के सवाल पर उन्होंने कहा कि ना तो कोई मनभेद है और ना ही कोई मतभेद। उन्होंने कहा, ‘‘सभी पार्टियां अपनी बात करती हैं। लेकिन बातचीत करके सीटों का बंटवारा हो जायेगा। पूरा राजग अभी भी एकजुट है, एकजुट रहेगा और एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा।’’ 

इसे भी पढ़ें: दोनों गठबंधनों में उठापटक के बीच बिहार में तीसरे मोर्चे की तैयारी !

हुसैन ने कहा कि कोरोना महामारी के मद्देनजर चुनाव में वैसा रंग नहीं जमेगा जैसा पिछले चुनावों में जमा करता था। उन्होंने कहा,‘‘प्रधानमंत्री की बड़ी-बड़ी रैलियां हुआ करती थी पहले लेकिन इस बार कोरोना महामारी के नियमों की वजह से छोटे-छोटे चुनावी प्रचार होंगे। प्रधानमंत्री हालांकि बिहार की जनता से डिजिटल माध्यमसे जरूर रूबरू होते रहेंगे।’’ बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेतृत्व वाले विपक्षी दलों के महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि वहां फूट है और गठबंधन का कोई नेता तेजस्वी यादव को नेता मानने को तैयार नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़