शाहनवाज हुसैन ने भागलपुर के 250 बुनकरों को 10-10 हजार की कार्यशील पूंजी प्रदान की

बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने भागलपुर जिले के 250 बुनकरों को कार्यशील पूंजी के रूप में रविवार को दस-दस हजार रूपये के चेक प्रदान किए। भागलपुर के रेशम भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान शाहनवाज ने इन 250 बुनकरों को चेक सौंपे।
भागलपुर। बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने भागलपुर जिले के 250 बुनकरों को कार्यशील पूंजी के रूप में रविवार को दस-दस हजार रूपये के चेक प्रदान किए। भागलपुर के रेशम भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान शाहनवाज ने इन 250 बुनकरों को चेक सौंपे। रक्षाबंधन के दिन आयोजित कार्यक्रम के दौरान उद्योग मंत्री ने भागलपुर स्थित बिहार स्पन सिल्क मिल के निवर्तमान या सेवानिवृत्त 287 कर्मियों, आश्रितों कोबकाया वेतन में से छह महीने के वेतन से संबंधित चेक प्रदान किया।
इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में सालाना अमरनाथ यात्रा ‘समापन पूजा’ के साथ हुई संपन्न
इस अवसर पर अपने संबोधन में शाहनवाज ने कहा कि वह बाकी बचे वेतन को भी दिलाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने बताया कि बिहार स्पन सिल्क मिल के कर्मचारियों को कुल 55 लाख 42 हजार 14 रुपये का चेक और भागलपुर के 250 बुनकरों के बीच 25 लाख की राशि का वितरण किया गया है। इस अवसर पर अपने पुराने संसदीय क्षेत्र में शाहनवाज ने बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा नाथनगर में प्रायोजित रेशम सूत कताई के एक और दरियापुर में दो प्रशिक्षण कार्यक्रमों की शुरुआत की।
इसे भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में मंडलियां नंगे पांव करती हैं घर घर जाकर गुग्गा जाहरवीर का गुणगान
मंत्री ने कहा कि भागलुपर की खादी संस्थाओं को गत दो वर्षों में कार्य़शील पूंजी के रूप में दो करोड़ 66 लाख रुपये दिए जा चुके हैं।इसके अलावा 210 नए मॉडल का चरखा, 33 हथकरघा तथा 560 बुनकरों को कटिया चरखा निःशुल्क दिया गया है।
आज भागलपुर के रेशम भवन में उद्योग मंत्री श्री @ShahnawazBJP ने बिहार स्पन सिल्क मिल, भागलपुर में आयोजित कार्यक्रम में 287 कर्मियों/ नॉमिनी/ दावेदारों को पिछले 30 साल से बकाया 6 माह के वेतन का चेक सौंपा। 1993 में बिहार स्पन सिल्क मिल के बंद होने के बाद कर्मी बहुत परेशान थें।
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) August 22, 2021
1/2 pic.twitter.com/8qmdjArfgr
अन्य न्यूज़












