NCP को एकजुट करने की कोशिश में जुटे शरद पवार, विधायक दल के नेता से हटाए गए अजित पवार

महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक के बीच एनसीपी का कुनबा बिखर गया है। शरद पवार से नाराज अजीत पवार भाजपा को समर्थन दे चुके हैं और आज सुबह उप मुख्यमंत्री के रूप में भी शपथ ले लिया है। इसके बाद से पार्टी अध्यक्ष शरद पवार एनसीपी को एक रखने की कवायद में जुटे हुए हैं। आज शाम एनसीपी की बैठक बुलाई गई थी। अजित पवार को विधायक दल के नेता के तौर पर से हटा दिया गया है. जयंत पाटील को विधायक दल का नया नेता चुना गया है.
Ajit Pawar removed as NCP legislative party leader. pic.twitter.com/14nVbNvVJc
— ANI (@ANI) November 23, 2019
Mumbai: Nationalist Congress Party (NCP) leader Dhananjay Munde arrives at YV Chavan Centre for NCP meeting. pic.twitter.com/7LIDLNJLf7
— ANI (@ANI) November 23, 2019
पार्टी सूत्रों का दावा है कि इस बैठक में 48 विधायक मौजूद रहे हालांकि कुछ सूत्र यह भी कह रहे हैं कि इस बैठक में सिर्फ 42 विधायक ही रहे। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि पार्टी के कुछ विधायक जो अजित पवार के समर्थन में है उन्हें दिल्ली लाया जा चुका है। इसके अलावा एनसीपी के 2 बागी विधायकों को शिवसेना नेता ने पार्टी की बैठक में शामिल कराया। पार्टी विधायकों को आज रात एक होटल में शिफ्ट किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: पवार परिवार में आंतरिक कलह का फायदा भाजपा ने उठाया, रातोंरात बदल दिया खेल
पार्टी सूत्र यह भी दावा कर रहे हैं कि अजित पवार के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्हें विधायक दल के नेता से भी हटा दिया जाएगा। एनसीपी की बैठक में धनंजय मुंडे भी शामिल हुए।
Top NCP sources: Total 50 MLAs are present in the meeting with NCP Chief Sharad Pawar at YB Chavan Centre in Mumbai. 4 NCP MLAs including Ajit Pawar yet to come for the meeting. They are expected to come for the meeting shortly. All MLAs will be kept at a hotel in Mumbai.
— ANI (@ANI) November 23, 2019
अन्य न्यूज़