दादरा नगर हवेली की जीत से पार्टी की महत्वाकांक्षा उफान पर, उद्घव को PM बनाने का सपना देखने लगी शिवसेना

Shiv Sena
अभिनय आकाश । Nov 13 2021 12:48PM

पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा कि पार्टी को अपने लिए अलग तरीके से सोचना होगा, भले ही वह महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी सरकार का हिस्सा बनी हुई है और उसे चला रही है।

महाराष्ट्र में साथ मिलकर चुनाव लड़ने के बाद कांग्रेस एनसीपी की बैसाखी के सहारे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज होने वाले उद्धव ठाकरे की नजर क्या अब दिल्ली की गद्दी पर है। महाराष्ट्र से बाहर पहली बार जीत दर्ज करने के बाद शिवसेना को लगने लगा है कि यही सही वक्त है जब मुंबई की सियासत से निकलकर दिल्ली की सियासत में अपने पांव जमा सकती है, क्योंकि फिलहाल विपक्ष के पास कोई ऐसा बड़ा चेहरा नहीं है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम के आगे टिक सके। दरअसल, ऐसा कहा जाने के पीछे का कारण शिवसेना के चाणक्य माने जाने वाले संजय राउत का ताजा बयान है जिसने सियासी अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है। 

देश का नेतृत्व करेंगे उद्धव

पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा कि पार्टी को अपने लिए अलग तरीके से सोचना होगा, भले ही वह महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी सरकार का हिस्सा बनी हुई है और उसे चला रही है। उन्होंने भरोसा जताया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एक दिन देश का नेतृत्व भी करेंगे। उन्होंने कहा कि राजनीति परिवर्तनशील हैं। आज जो है, हो सकता है वह कल न हो। इसलिए चूंकि हम एमवीए के साथ हैं, लेकिन हमें अलग तरीके से सोचना होगा। पार्टी बदल रही है, हमें हर समुदाय का विश्वास हासिल करने के लिए काम करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: भाजपा लोकतांत्रिक तरीके से एमवीए सरकार को सत्ता से बेदखल कर देगी : नड्डा

महाराष्ट्र से बाहर की जीत ने बढ़ाया आत्मविश्वास

बता दें कि महाराष्ट्र से बाहर शिवसेना की पहली सांसद बनीं। उपचुनाव में पूर्व सांसद दिवंगत मोहन देलकर की पत्नी और शिवसेना उम्मीदवार कलाबेन देलकर ने जीत दर्ज की है। शिवसेना उम्मीदवार कलाबेन देलकर ने 47,447 वोटों से जीत ली है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार महेश गावित को 51 हजार वोटों से हराया। जिसके बाद से शिवसेना की तरफ से कहा गया कि पार्टी गुजरात, गोवा और उत्तर प्रदेश में भी चुनाव लड़ेगी।  

उद्धव ने दिखाए तेवर

उद्धव ठाकरे ने भी अब खुलकर पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह की आलोचना सार्वजनिक रूप से करते नजर आ रहे हैं। दशहरा रैली के दौरान उद्धव ने बीजेपी को जम कर आड़े हाथों लिया। चेतावनी दी, चौंकाया भी और ऐसे हमले भी खुलकर किए, जिनसे वे अब तक बचते रहे हैं। उद्धव ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को ललकारते हुए उद्धव ने कहा कि अगर मुकाबला करना है तो सीधे करो, इसमें ईडी, सीबीआई जैसी संस्थाओं को बीच में मत लाओ। चेतावनी देते हुए हमला बोला कि अगर हिम्मत हो तो हमारी सरकार को गिराकर दिखाओ। प्रधानमंत्री मोदी पर तंज भरे अंदाज में यह भी कहा कि मैं फकीर नहीं हूं, जो झोला उठाकर चल दूंगा। 


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़