'वोट दो... नहीं तो हिसाब किताब भी होगा', शिवपाल यादव का वीडियो हुआ वायरल, सपा को देनी पड़ी सफाई

Shivpal Yadav
ANI
अंकित सिंह । Apr 6 2024 2:12PM

वीडियो में सपा के सहसवान विधायक ब्रजेश यादव और शिवपाल के बेटे आदित्य यादव को भी वरिष्ठ नेता के साथ मंच साझा करते देखा जा सकता है। शिवपाल यादव वर्तमान में इटावा जिले के जसवन्तनगर से सपा विधायक हैं।

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान से कुछ दिन पहले, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव उत्तर प्रदेश के बदायूं में मतदाताओं को कथित रूप से धमकाने को लेकर विवाद में आ गए। कथित घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बदायूं से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “हम सभी से वोट मांगेंगे। अगर आप हमें वोट देंगे तो ठीक है। नहीं तो हिसाब-किताब भी होगा।" वीडियो में सपा के सहसवान विधायक ब्रजेश यादव और शिवपाल के बेटे आदित्य यादव को भी वरिष्ठ नेता के साथ मंच साझा करते देखा जा सकता है। शिवपाल यादव वर्तमान में इटावा जिले के जसवन्तनगर से सपा विधायक हैं।

इसे भी पढ़ें: 'मैंने गारंटी दी थी देश को झुकने नहीं दूंगा', सहारनपुर में बोले PM Modi- बीजेपी राजनीति नहीं, राष्ट्रनीति पर चलती है

समाजवादी पार्टी ने स्पष्टीकरण जारी किया

वीडियो वायरल होने के बाद ब्रजेश यादव ने दावा किया कि इसके कंटेंट को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि “यह वीडियो 15 मार्च का है। यह तब का है जब शिवपाल यादव गुन्नौर की ओर जा रहे थे। उन्होंने यह बयान बदायूँ के बिल्सी विधानसभा क्षेत्र में दिया।'' पिता शिवपाल सिंह यादव के वायरल वीडियो पर बेटे और समाजवादी पार्टी नेता आदित्य यादव ने कहा कि क्लिप 25 सेकंड की है; कथन के आरंभ और अंत बिंदुओं को छोटा कर दिया गया है। ये एक प्रायोजित क्लिप है और वायरल हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर आप पूरी क्लिप सुनेंगे तो जहां से यह बयान दिया गया था और जहां से लोगों ने सपा विधायक को विधानसभा भेजा था, आज उसी व्यक्ति ने पार्टी की नीति से समझौता कर राज्यसभा में बीजेपी को वोट दिया है।...इसलिए उस पर ध्यान दें, उन्होंने (शिवपाल सिंह यादव) पूरा बयान दिया है। 

इसे भी पढ़ें: Deepak Saxena Join BJP | कमलनाथ के करीबी और कांग्रेस के पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना बीजेपी में शामिल, पूर्व सीएम से 45 साल पुराना नाता तोड़ा

बीजेपी ने एसपी पर निशाना साधा

वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद बृजलाल ने कहा कि लोगों को धमकाना और धमकाना सपा का मूल चरित्र है। लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में लाल ने वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि बदायूं में वोट न देने पर हिसाब-किताब लेने की धमकी देना सपा की असलियत को उजागर करता है। उन्होंने कहा कि शिवपाल यादव ने उनकी पार्टी को वोट न देने वालों को धमकाते हुए और ऐसे लोगों से हिसाब-किताब करने की बात कहकर यह साफ कर दिया है कि अपराधी, माफिया और दंगाई सपा के बेहद करीब हैं। यह पहली बार नहीं है कि सपा नेता ऐसा कह रहे हैं। जनता ने उनके कृत्यों को देखा और सहन किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़