भाजपा ने आयोग से निकम को ‘बदनाम’ करने के लिए वडेट्टीवार के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया

BJP
creative common

मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेखर ने वडेट्टीवार के बयानों को ‘‘झूठा और तथ्यहीन’’ करार दिया और दावा किया कि उनका उद्देश्य उज्ज्वल निकम को बदनाम करना और भावनाएं भड़काना था।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर मुंबई उत्तर मध्य से पार्टी उम्मीदवार उज्ज्वल निकम को बदनाम करने और झूठ बोलने के लिए कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वडेट्टीवार ने कथित तौर पर निकम को ‘‘देश विरोधी’’ कहा और उन पर यह जानकारी छिपाने का आरोप लगाया कि 26/11 के आतंकवादी हमले के दौरान महाराष्ट्र के तत्कालीन आंतकवाद रोधी स्क्वाड के प्रमुख हेमंत करकरे की मौत कसाब की गोली से नहीं हुई थी बल्कि आरएसएस से जुड़े एक पुलिसकर्मी की गोली से हुई थी।

उनके आरोप सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी एसएम मुशरिफ की किताब ‘‘हू किल्ड करकरे’’ पर आधारित थे। मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेखर ने वडेट्टीवार के बयानों को ‘‘झूठा और तथ्यहीन’’ करार दिया और दावा किया कि उनका उद्देश्य उज्ज्वल निकम को बदनाम करना और भावनाएं भड़काना था। उन्होंने कहा,‘‘ हमने भारत के निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर वडेट्टीवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है....।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़