कोई और बांध रहा था गमछा, Shivraj Chouhan ने Rahul Gandhi के मजदूर बनने पर कसा तंज

Shivraj
प्रतिरूप फोटो
ANI
अभिनय आकाश । Jan 23 2026 5:22PM

चौहान ने राहुल गांधी की हालिया सार्वजनिक उपस्थिति का मज़ाक उड़ाते हुए उन खबरों का हवाला दिया जिनमें कहा गया था कि उन्होंने शारीरिक श्रम किया था।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए उन पर विकसित भारत-रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) अधिनियम को लेकर "नाटक" करने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस सांसद को इस कानून का नाम तक नहीं पता। चौहान ने ट्विटर पर राहुल गांधी के उस भाषण का एक वीडियो साझा किया, जो उन्होंने रचनात्मक कांग्रेस द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एमजीएनआरईजीए श्रमिक सम्मेलन में दिया था। इस वीडियो में राहुल गांधी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्हें नए अधिनियम का नाम नहीं पता।

इसे भी पढ़ें: Viksit Bharat का सपना होगा साकार! Shivraj Chauhan ने बताई गांवों के विकास की नई रणनीति

कांग्रेस नेता पर कटाक्ष करते हुए चौहान ने लिखा कि संसद के दोनों सदनों में विधेयक पर देर रात तक विस्तृत चर्चा हुई, जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और पूरा देश इस बहस को ध्यान से देख रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि इन चर्चाओं के दौरान विपक्ष के नेता अनुपस्थित थे और राहुल गांधी की इस विधेयक से अनभिज्ञता के बावजूद कांग्रेस अब इस पर "नाटक" कर रही है। शिवराज चौहान की पोस्ट में लिखा था, "राहुल जी कितने ज्ञानी हैं! वीबी - श्री राम जी पर दोनों सदनों में देर रात तक घंटों चर्चा हुई। सत्ता पक्ष और विपक्ष ने हर पहलू पर गंभीर बहस की। पूरा देश देख और सुन रहा था। लेकिन उस समय विपक्ष के नेता विदेश दौरे पर व्यस्त थे। अब कांग्रेस इस अधिनियम पर संघर्ष का नाटक कर रही है, जबकि विपक्ष के नेता को खुद विधेयक का नाम तक नहीं पता।

इसे भी पढ़ें: 'झूठ आपको शोभा नहीं देता', VB-G RAM G बिल पर Shivraj Chouhan का Rahul-Kharge को जवाब

चौहान ने राहुल गांधी की हालिया सार्वजनिक उपस्थिति का मज़ाक उड़ाते हुए उन खबरों का हवाला दिया जिनमें कहा गया था कि उन्होंने शारीरिक श्रम किया था। व्यंग्यात्मक टिप्पणी में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को गमछा बांधने और फावड़ा चलाने का तरीका सिखाया जा रहा था। उन्होंने कांग्रेस नेता की "तेज बुद्धि" पर भी कटाक्ष किया और दावा किया कि ऐसी बुद्धिमत्ता ही पार्टी के भविष्य के कल्याण को सुनिश्चित करेगी। मैंने सुना है कि कल राहुल जी एक दिन के लिए दिहाड़ी मजदूर भी बन गए; कोई और उन्हें गमछा बांध रहा था और खरगे जी उन्हें फावड़ा उठाना भी सिखा रहे थे। धन्य हो आप, राहुल जी, और धन्य हो आपकी 'तेज बुद्धि'! आपकी इसी अद्भुत बुद्धिमत्ता के बल पर कांग्रेस का सर्वोपरि कल्याण सुनिश्चित है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़