योगी के बुलडोजर से लेकर दलित तक, जूता उछालने वाले वकील का चौंकाने वाला बयान

lawyer
ANI
अभिनय आकाश । Oct 7 2025 6:23PM

बुलडोजर न्याय के विचार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का फैसला उनकी प्रमुख शिकायतों में से एक था, क्योंकि उन्होंने मुख्य न्यायाधीश की दलित पहचान पर भी सवाल उठाने की कोशिश की थी।

मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर जूते से हमला करने की कोशिश करने के एक दिन बाद  71 वर्षीय वकील राकेश किशोर ने पश्चाताप के विचार को खारिज कर दिया और कई मुद्दों को सूचीबद्ध किया, जिन्हें उन्होंने महसूस किया कि उन्हें सीजेआई पर हमला करके संबोधित करने की आवश्यकता है। बुलडोजर न्याय के विचार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का फैसला उनकी प्रमुख शिकायतों में से एक था, क्योंकि उन्होंने मुख्य न्यायाधीश की दलित पहचान पर भी सवाल उठाने की कोशिश की थी।

इसे भी पढ़ें: भगवान ने मुझसे कहा...CJI गवई पर जूता फेंकने वाले वकील बोले- मुझे बिल्कुल अफसोस नहीं

दिल्ली के मयूर विहार निवासी किशोर ने कहा कि सीजेआई संवैधानिक पद पर आसीन हैं और उन्हें 'माई लॉर्ड' कहा जाता है, इसलिए उन्हें इसका अर्थ समझना चाहिए और गरिमा बनाए रखनी चाहिए। मैं सीजेआई और मेरा विरोध कर रहे लोगों से पूछता हूँ कि क्या बरेली में सरकारी ज़मीन पर कब्ज़ा करने वालों पर योगी जी का बुलडोज़र चलाना ग़लत था? वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा हाल ही में बरेली में दंगा के आरोपियों की कथित अवैध संपत्तियों को ध्वस्त करने का जिक्र कर रहे थे, जहां अधिकारियों द्वारा 'आई लव मुहम्मद' लिखे बैनर को हटाए जाने के बाद मुसलमानों ने विरोध प्रदर्शन किया था। 

इसे भी पढ़ें: CJI पर हमला अत्यंत निंदनीय, PM मोदी बोले- समाज में ऐसे कृत्यों के लिए जगह नहीं

उन्होंने आलोचना करते हुए मुख्य न्यायाधीश गवई के हाल के एक व्याख्यान का हवाला देते हुए कहा कि आप मॉरीशस जाइए और कहिए कि देश बुलडोजर से नहीं चलेगा। उन्होंने कहा था कि कार्यपालिका या सरकार एक ही समय में न्यायाधीश, जूरी और जल्लाद की भूमिका नहीं निभा सकती। मुख्य न्यायाधीश ने सुप्रीम कोर्ट के एक पूर्व फैसले की सराहना करते हुए कहा था कि इससे "स्पष्ट संदेश मिलता है कि भारतीय न्याय व्यवस्था कानून के शासन से चलती है, बुलडोजर के शासन से नहीं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़