Shraddha Murder Case के आरोपी आफताब ने देखा था 100 घंटे तक केस का ट्रायल, बहुत मशहूर है केस

aftab custody
ANI Image

दिल्ली के चर्चित श्रद्धा मर्डर केस मामले में आरोपी आफताब कानून की बारीकियों को समझने के लिए इंटरनेट से कई जानकारियां साझा की थी। आफताब की इंटरनेट सर्च हिस्ट्री से नयी जानकारी सामने आई है, जिससे जांच टीम भी हैरान है।

दिल्ली के श्रद्धा मर्डर मामले में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को तिहाड़ जेल में रखा गया है। इस मामले में पुलिस की टीम लगातार जांच में जुटी हुई है। जांच एजेंसियों ने बार बार बयान बदल रहे और जांच में सहयोग ना कर रहे आफताब का पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट भी सफलतापूर्वक करवा लिया है।

पुलिस को अब आफताब की इंटरनेट की हिस्ट्री से नई और अहम जानकारी भी मिली है। आफताब अमीन पूनावाला की इंटरनेट हिस्ट्री इस मामले में काफी अहम साबित हो रही है। जांच पड़ताल में सामने आया कि आफताब ने दुनिया के सबसे महंगे मुकदमे को देखा था।

आफताब अमीन पूनावाला ने श्रद्धा की हत्या करने के बाद लिव इन पार्टनर की हत्या करने के बाद जॉनी डेप एम्बर हर्ड मानहानि मुकदमे का ट्रायल देखा था। ये मुकदमा आफताब ने 100 घंटे से अधिक लाइव देखा था। जांच में ये अहम सुराग के तौर पर जानकारी मिली है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस मुकदमे को देखते हुए आफताब ने छोटे से छोटे पहलू पर भी नजर रखी है। उसने इस मामले के जरिए कानून के तमाम दांव पेंच सिखे। इस मामले को देखकर आफताब ने अपने कानूनी ज्ञान में बढ़ोतरी की थी। जांच में सामने आया है कि आफताब ने कानून की बारीकियों को समझने के लिए इस मामले को गौर से देखा था। खुद की जानकारी में विस्तार करने के लिए आफताब ने इंटरनेट की पूरी मदद ली थी। 

हो चुका है नार्को टेस्ट

आफताब का नार्को टेस्ट दिल्ली के रोहिणी स्थित अस्पताल में अंबेडकर अस्पताल में दो घंटे तक चला था। इस नार्को टेस्ट के जरिए आरोपी आफताब के नार्को टेस्ट से कई राज सामने आएं। डॉक्टरों की टीम ने आफताब से सवाल पूछे थे। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस संबंध में आदेश दिए है। बता दें कि नार्को टेस्ट को ट्रूथ सीरम भी कहा जाता है। इसे कई अहम मामलों में इस्तेमाल किया जा चुका है।

ये था मामला

आफताब ने कथित तौर पर 18 मई को श्रद्धा का गला घोंट दिया और उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काट दिया, जिसे उसने कई दिनों तक शहर भर में फेंकने से पहले दक्षिणी दिल्ली के महरौली में अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर के फ्रिज में रखा।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़