सिद्धारमैया सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार: अमित शाह
कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार के देश में ‘सबसे ज्यादा भ्रष्ट’ होने का आरोप लगाते हुये भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने जोर दिया कि उसके जाने की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है।
बंटवाल (कर्नाटक)। कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार के देश में ‘सबसे ज्यादा भ्रष्ट’ होने का आरोप लगाते हुये भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने जोर दिया कि उसके जाने की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। चुनावी प्रदेश कर्नाटक में सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील तटीय क्षेत्र में अपनी यात्रा की शुरूआत करते हुये शाह ने कहा कि अगर सबसे भ्रष्ट सरकार के लिए कोई प्रतियोगिता हो तो यह पुरस्कार पांच साल के कामकाज के लिए सिद्धारमैया सरकार को दिया जाएगा।
भाजपा की एक रैली को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया सरकार ‘निर्लज्जता पूवर्क’ भ्रष्टाचार में लिप्त रही है। उन्होंने कहा, ‘‘...अंग्रेजी में करप्शन का हिन्दी अनुवाद भ्रष्टाचार है। अब करप्शन के अनुवाद के तौर पर सिद्धारमैया सरकार का इस्तेमाल करे... सिद्धारमैया सरकार पिछले पांच सालों से निर्लज्जतापूर्वक भ्रष्टाचार में लिप्त है।’’ सिद्धारमैया सरकार पर ‘तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति’ करने का आरोप लगाते हुये शाह ने कहा कि राज्य में एक के बाद भाजपा और आरएसएस के 20 से अधिक कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गयी।
शाह ने नीरव, अन्य के साथ प्रधानमंत्री की तस्वीर के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े हाथ
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने विवादित डिजायनर-कारोबारी नीरव मोदी तथा अन्य के साथ दावोस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को लेकर उन्हें निशाना बनाने पर कांग्रेस को आड़े हाथ लिया। शाह ने कहा कि यह एक सार्वजनिक समारोह में ली गई तस्वीर का मुद्दा बनाने की ओछी राजनीति है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘(नीरव मोदी की दावोस वाली तस्वीर) फोटोग्राफ का कोई मतलब नहीं है। अगर आप लोग मेरे साथ बैठे हैं और हमारी तस्वीर ले ली जाती है और अगर कोई कुछ करता है तो क्या मैं उससे जुड़ जाऊंगा?’’
अन्य न्यूज़