डेरा बाबा नानक गुरुद्वारा पहुंचे सिद्धू, करतारपुर गलियारे को फिर से खोलने के लिए प्रार्थना की, बोले- धन धन बाबा नानक

Navjot Singh Sidhu

सिद्धू ने ट्वीट किया, ‘‘करतारपुर गलियारे को फिर से खोलने को लेकर अरदास के लिए डेरा बाबा नानक जा रहा हूं। धन धन बाबा नानक।’’ वहीं डेरा बाबा नानक में सिद्धू ने कहा कि लगभग 70,000 तीर्थयात्रियों ने कोविड-19 के प्रकोप से पहले करतारपुर गलियारे के माध्यम से पाकिस्तान में सिख गुरु नानक देव को समर्पित गुरुद्वारे की यात्रा की।

चंडीगढ़। कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को गुरदासपुर में डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे में मत्था टेका और पाकिस्तान में ऐतिहासिक गुरुद्वारे में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के वास्ते करतारपुर गलियारे को फिर से खोलने की प्रार्थना की। करतारपुर साहिब गुरुद्वारे की तीर्थयात्रा मार्च 2020 में कोविड-19 के प्रकोप के कारण निलंबित कर दी गई थी। करतारपुर गलियारा पाकिस्तान में गुरुद्वारा दरबार साहिब को गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक गुरुद्वारा से जोड़ता है। मंगलवार सुबह डेरा बाबा नानक गुरुद्वारा जाने से पहले सिद्धू ने ट्वीट किया, ‘‘करतारपुर गलियारे को फिर से खोलने को लेकर अरदास के लिए डेरा बाबा नानक जा रहा हूं। धन धन बाबा नानक।’’ 

इसे भी पढ़ें: पंजाब कैबिनेट ने महाधिवक्ता एपीएस देओल का इस्‍तीफा किया स्वीकार, नियुक्ति पर सिद्धू ने उठाया था सवाल 

बाद में डेरा बाबा नानक में मीडिया से नवजोत सिद्धू ने कहा कि लगभग 70,000 तीर्थयात्रियों ने कोविड-19 के प्रकोप से पहले करतारपुर गलियारे के माध्यम से पाकिस्तान में सिख गुरु नानक देव को समर्पित गुरुद्वारे की यात्रा की। सिद्धू ने केंद्र से पाकिस्तान में गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के स्पष्ट ‘दर्शन’ के लिए तीर्थयात्रियों के वास्ते चार से पांच दूरबीन के साथ 100 मीटर चौड़ा और 60 मीटर ऊंचा ‘दर्शन स्थल’ बनाने की मांग की। सिद्धू ने कहा कि वह इस संबंध में केंद्र सरकार को पत्र भी लिखेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण ने डेढ़ साल पहले ‘दर्शन स्थल’ स्थापित करने का वादा किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़