SIR विवाद: चिराग बोले- तेजस्वी सिर्फ भ्रम फैला रहे, अकेले लड़ने की हिम्मत नहीं

Chirag
ANI
अंकित सिंह । Jul 26 2025 2:04PM

तेजस्वी यादव द्वारा वोटर लिस्ट के एसआईआर पर चुनाव बहिष्कार का विकल्प खुला रखने के बयान पर चिराग पासवान ने उन्हें ललकारा है। चिराग ने तंज कसते हुए कहा कि आरजेडी अकेले लड़ नहीं सकती और तेजस्वी बस भ्रम फैला रहे हैं, जैसा उन्होंने लोकसभा चुनाव में किया था। यह बिहार की राजनीति में एक तीखी नोकझोंक है जो आगामी विधानसभा चुनावों पर नजर रखे हुए है।

एसआईआर को लेकर चुनाव बहिष्कार संबंधी आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मैं कह रहा हूं कि हिम्मत है तो करने दीजिए। ये वो राजनीतिक दल हैं जो अकेले लड़ भी नहीं सकते। बिहार की पुरानी पार्टी आरजेडी में अकेले चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं है, वो कांग्रेस के साथ गठबंधन में हैं। उन्होंने कहा कि यहां तक कि कांग्रेस में भी अकेले लड़ने की हिम्मत नहीं है। चिराग पासवान ने 2020 में ऐसा किया था। वो सिर्फ डर पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: फर्जी मतदाताओं की पहचान से क्यों है विपक्ष को दिक्कत? केंद्रीय मंत्री बोले- SIR लोकतंत्र मजबूत करेगा

पासवान ने तंज भरे लहजे में कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान कह रहे थे कि संविधान खत्म कर दिया जाएगा, आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा, क्या ऐसा हुआ?... एसआईआर को लेकर जिस तरह का भ्रम फैलाया जा रहा है, वैसा ही उन्होंने सीएए के दौरान भी किया था। आपको बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने बृहस्पतिवार को कहा था कि बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर पैदा विवाद के मद्देनजर उनकी पार्टी और उनके सहयोगियों के पास राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का ‘‘विकल्प खुला’’ है। इसके जवाब में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) नेताओं ने दावा किया कि यादव की टिप्पणी से संकेत मिलता है कि विपक्षी दल ने हार मान ली है।

इसे भी पढ़ें: चिराग पासवान ने क्यों किया बिहार SIR का बचाव? बोले- 'घुसपैठियों को वोटिंग का हक नहीं'

विपक्ष के नेता ने मानसून सत्र के अंतिम पूर्व दिन राज्य विधानसभा के बाहर संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए यह टिप्पणी की। यादव ने विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत के दौरान अपना रुख कड़ा कर लिया। इससे कुछ ही मिनट पहले उन्होंने सदन को बताया कि वह ‘‘वास्तव में एसआईआर के विरोधी नहीं हैं’, लेकिन जिस तरीके से निर्वाचन आयोग यह प्रक्रिया अपना रहा है, उससे कई आशंकाएं पैदा हो रही हैं। यादव ने कहा, ‘‘हम विधानसभा चुनावों के बहिष्कार का विकल्प खुला रख रहे हैं। समय आने पर, हम गठबंधन सहयोगियों के साथ चर्चा के बाद कोई निर्णय लेंगे। एसआईआर के नाम पर जो कुछ हो रहा है, वह किसी धोखाधड़ी से कम नहीं है।’’

All the updates here:

अन्य न्यूज़