पालघर में बिजली गिरने से छह लोग घायल, कई मकान क्षतिग्रस्त

lightning
ANI

घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया और उसका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तेज हवाओं और बारिश के समय गांव के लोगों को जरूरी सावधानियां बरतनी चाहिए और खुले खेतों और पेड़ के नीचे रहने से बचना चाहिए।

 महाराष्ट्र के पालघर जिले में बिजली गिरने की दो घटनाओं में छह व्यक्ति घायल हो गए और कुछ घरों को नुकसान भी पहुंचा। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। बिजली गिरने की घटना पालघर जिले के जौहर तहसील के कई हिस्सों में शनिवार को हुई।

जिला आपदा प्रबंधन केन्द्र के अधिकारी विवेकानंद कदम ने बताया कि जौहर के तहसीलदार द्वारा मिली जानकारी के अनसार धनवा गांव में रात करीब साढ़े दस बजे बिजली गिरने की घटना में एक घर क्षतिग्रस्त हो गया और परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए।

उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। उन्होंने बताया कि बिजली गिरने की दूसरी घटना जौहर तहसील के धधारी गांव में हुई।

इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया और उसका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तेज हवाओं और बारिश के समय गांव के लोगों को जरूरी सावधानियां बरतनी चाहिए और खुले खेतों और पेड़ के नीचे रहने से बचना चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़