मणिपुर में कट्टरपंथी मेइती समूह ‘अरंबाई तेंगोल’ के छह संदिग्ध सदस्य गिरफ्तार

policemen
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

‘अरंबाई तेंगोल’ ने एक बयान में दावा किया कि उसकी ‘यूनिट 2 एंड्रो’ शाखा के सदस्य ‘‘मादक पदार्थ का सेवन करने वालों के अपहरण की घटना में शामिल नहीं थे।’’

मणिपुर के थौबल जिले में एक व्यक्ति की मौत के सिलसिले में कट्टरपंथी मेइती समूह ‘अरंबाई तेंगोल’ के छह संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि समूह के संदिग्ध सदस्यों ने मंगलवार को फिरौती के लिए मोहम्मद नवाश नामक व्यक्ति को उसके घर से अगवा कर लिया था। उन्होंने बताया कि बाद में नवाश को थौबल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान सगोलसेम चिंगखेनगांबा सिंह (25), चिंगखम सनतोंबा सिंह (19), सपाम समरजीत सिंह (32), मैबाम बोकेनजीत सिंह (24), अथोकपम जीबन सिंह (30) और चिंगखम मणि सिंह (41) के रूप में हुई है।

‘अरंबाई तेंगोल’ ने एक बयान में दावा किया कि उसकी ‘यूनिट 2 एंड्रो’ शाखा के सदस्य ‘‘मादक पदार्थ का सेवन करने वालों के अपहरण की घटना में शामिल नहीं थे।’’ समूह ने दावा किया कि उसने घटना में शामिल लोगों को पकड़ लिया है और उन्हें पुलिस को सौंप दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़