- |
- |
राजस्थान निवासी दो युवकों के कब्जे से मध्य प्रदेश में स्मैक जब्त
- मनीष सोनी
- फरवरी 23, 2021 11:41
- Like

वहीं पुलिस ने हाइवे-52 स्थित कड़ेला जोड़ से रामप्रसाद (21) पुत्र मदनलाल तंवर निवासी मोईकला झालावाड़ राजस्थान को दबोचा और उसके कब्जे से 40 हजार की चार ग्राम स्मैक जब्त की। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु कर दी है।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के किस शहर का नाम होगा भेरूंदा, जाने मुख्यमंत्री ने की है घोषणा
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्व. नंदकुमार सिंह चौहान को श्रद्धांजलि देने सभा का आयोजन 9 को
- दिनेश शुक्ल
- मार्च 8, 2021 20:56
- Like

भोपाल में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर में श्रद्धांजलि सभा 09 मार्च 2021 को दोपहर 3.00 बजे से आयोजित की जाएगी। इस सभा में पार्टी के वरिष्ठ नेतागण, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता स्व.नंदकुमार सिंह चौहान नंदू भैया को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
इसे भी पढ़ें: महिलाएं भगवान का रूप जब हम मुश्किल में होते है, तब हम भगवान की गोद में होते हैं- डॉ सुदाम खाड़े
वाईएसआर कांग्रेस के 6 उम्मीदवार विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- मार्च 8, 2021 20:45
- Like

शेख मोहम्मद इकबाल दूसरे कार्यकाल के लिये निर्वाचित हुए हैं जबकि वरिष्ठ नेता सी रामचंद्रैया चार साल के अंतराल के बाद विधान परिषद में आए हैं। द्विवार्षिक चुनाव में अन्य निर्वाचित उम्मीदवारों में तिरुपति के दिवंगत सांसद दुर्गा प्रसाद राव के पुत्र बी कल्याण चक्रवर्ती, विजयवाड़ा से मोहम्मद करीमुन्नीसा और श्रीकाकुलम से डी श्रीनिवास निर्वाचित हुए है।
अमरावती। आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस के छह उम्मीदवार सोमवार को विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो गये। विधान परिषद उप सचिव एवं चुनाव अधिकारी ने छहों उम्मीदवार को निर्वाचित घोषित कर दिया, क्योंकि इन सीटों के लिए किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया था। शेख मोहम्मद इकबाल दूसरे कार्यकाल के लिये निर्वाचित हुए हैं जबकि वरिष्ठ नेता सी रामचंद्रैया चार साल के अंतराल के बाद विधान परिषद में आए हैं। द्विवार्षिक चुनाव में अन्य निर्वाचित उम्मीदवारों में तिरुपति के दिवंगत सांसद दुर्गा प्रसाद राव के पुत्र बी कल्याण चक्रवर्ती, विजयवाड़ा से मोहम्मद करीमुन्नीसा और श्रीकाकुलम से डी श्रीनिवास निर्वाचित हुए है।
इसे भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या एक हजार के पार
सी भगीरथ रेड्डी अपने पिता रामकृष्ण रेड्डी के निधन से खाली हुई कुर्नूल सीट को भरेंगे। उनका कार्यकाल 29 मार्च 2023 तक रहेगा। इनमें से पांच उम्मीदवार विधायक कोटा के तहत द्विवार्षिक चुनाव में छह साल के लिये निर्वाचित हुए हैं जबकि एक उम्मीदवार उपचुनाव में दो साल के कार्यकाल के निर्वाचित हुआ है। इसके साथ ही, राज्य विधान मंडल के 58 सदस्यीय उच्च सदन में वाईएसआर कांग्रेस सदस्यों की संख्या बढ़ कर 14 हो गई।
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या एक हजार के पार
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- मार्च 8, 2021 20:39
- Like

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन के अनुसार सोमवार को सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में 61 मरीज ठीक हो गए जबकि दो और मरीजों की मौत हो गई।
अमरावती। आंध्र प्रदेश में सोमवार को संक्रमण के 74 नए मामले सामने आए जिसके बाद कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक बार फिर एक हजार से अधिक हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन के अनुसार सोमवार को सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में 61 मरीज ठीक हो गए जबकि दो और मरीजों की मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें: कोरोना के कारण PCB इन दो दौरों के लिए 30 सदस्यीय टीम भेजने की बना रहा योजना
बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 8,90,766 मामले सामने आ चुके हैं, 8,82,581 मरीज ठीक हो चुके हैं और महामारी से 7,176 मरीजों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 1009 मरीज उपचाराधीन हैं।

