स्मृति का राहुल पर हमला, संसद में नहीं उठायी गयी अमेठी की समस्या

ऐसे नामदार लोगों ने केवल अमेठी के लोगों को छला है बल्कि गरीबों को धोखा दिया है जबकि उन्हीं के वोट की ताकत पर वह संसद पहुंचते रहे हैं। स्मृति
अमेठी (उप्र)। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 वर्षों से अमेठी के सांसद ने कभी संसद में यहां की समस्या नहीं उठायी।स्मृति ने गौरीगंज के जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि जिन नामदारों ने यहां 55 साल राज किया, उन्होंने कभी अमेठी के विकास एवं यहां के किसानों के लिए नहीं सोचा।
केवल 23दिन में मोदी जी व योगी जी की सरकार ने अमेठी के 380000 किसानो को चिन्हित किया गया,पूछना चाहती हूँ
— BJP Amethi (@BJP4Amethi) February 24, 2019
55साल से नामदार क्यों सोए थे?
नामदारो ने गरीबो के सामने केवल तमाशा किया
ना गैस,ना यूरिया पहुँचाई
हाँ आज जो गरीबो के लिए कार्य कर रहा है उसका उपहास उड़ाते है: मा० @smritiirani pic.twitter.com/fDItoghzKq
स्मृति में कहा कि देश की मोदी और यूपी की योगी सरकार के प्रयास का परिणाम है कि घोषणा के 23 दिन में किसान सम्मान निधि के तहत अमेठी के तीन लाख 80 हजार किसानों को हर साल 6000 रुपये का लाभ मिलेगा।’’ उन्होंने कहा कि जो पिछले 15 सालों से अमेठी के सांसद हैं, उन्होंने कभी अमेठी की समस्या को संसद में नहीं उठाया।
इसे भी पढ़ें: स्मृति ईरानी ने नवजोत सिंह सिद्धू को आधुनिक भारत का जयचंद बताया
ऐसे नामदार लोगों ने केवल अमेठी के लोगों को छला है बल्कि गरीबों को धोखा दिया है जबकि उन्हीं के वोट की ताकत पर वह संसद पहुंचते रहे हैं। स्मृति ने अगले चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने की अपील करते हुए अमेठी में भाजपा सरकार द्वारा किये गये विकास के काम गिनाये।
अन्य न्यूज़