केजरीवाल पर स्मृति ईरानी का पलटवार, पूछा- दिल्ली सरकार ने MCD का फंड क्यों रोका?

smriti irani
अंकित सिंह । Mar 11 2022 3:49PM

स्मृति ईरानी ने का कि हास्यास्पद है कि जिस आम आदमी पार्टी को यूपी में नोटा से कम वोट मिला, जिस आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड में 70 में से 55 सीटों पर जमानत जब्त हुई और गोवा में सिर्फ 6% वोट मिला, उस पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल देश के प्रधानसेवक पर कटाक्ष कर रहे हैं।

दिल्ली नगर निगम चुनाव टालने को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी की ओर से लगातार भाजपा पर आरोप लगाया जा रहा है। दूसरी ओर भाजपा ने भी पलटवार किया है। आज सुबह सवेरे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव टालने को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। इसके बाद भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने केजरीवाल पर पलटवार किया। स्मृति ईरानी ने केजरीवाल सरकार से सवाल किया कि आखिर उन्होंने एमसीडी का पैसा क्यों रोका? उन्होंने दावा किया कि 7 सालों से दिल्ली के विकास कार्यों को रोका गया है।

स्मृति ईरानी ने का कि हास्यास्पद है कि जिस आम आदमी पार्टी को यूपी में नोटा से कम वोट मिला, जिस आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड में 70 में से 55 सीटों पर जमानत जब्त हुई और गोवा में सिर्फ 6% वोट मिला, उस पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल देश के प्रधानसेवक पर कटाक्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में निगम के रिफॉर्म के विरोध में स्वयं केजरीवाल जी उपस्थित होंगे, ये शायद दिल्ली के नागरिकों ने कभी सोचा नहीं होगा। लेकिन दिल्ली के नागरिक ये भी देख चुके हैं कि जब केजरीवाल जी ने नगर निगम का 7 वर्षों में 13,000 करोड़ रुपये रोक के रखा, ताकि निगम अपने कार्यों में विफल हो।

इसे भी पढ़ें: MCD चुनाव टाले जाने पर भड़के केजरीवाल, बोले- चुनाव आयोग का केंद्र के सामने झुकना ठीक नहीं

केंद्रीय मंत्री आगे कहा कि क्या केजरीवाल जी ये जवाब देंगे कि क्यों उन्होंने दिल्ली में सफाई कर्मी और सफाई व्यवस्था के फंड को निगम की परिधि में रोक के रखा हैं। दिल्ली में जिन पार्क में बच्चे खेलने के इच्छुक हैं, उन पार्कों की मेंटिनेंस का पैसा क्यों केजरीवाल जी रोक कर बैठे हैं। इससे पहले केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि वह राष्ट्रीय राजधानी में नगर निगम चुनाव होने दें। उन्होंने कहा कि चुनाव टालने से लोकतांत्रिक प्रणाली कमजोर होती है। केजरीवाल ने पूछा, ‘‘ जनता इस कदम पर सवाल उठा रही है। केन्द्र पिछले सात-आठ साल से सत्ता में है, उन्होंने पहले इनका एकीकरण क्यों नहीं किया?’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़