गोवा हवाई अड्डे पर 57 लाख रुपये मूल्य का सोना जब्त, जांच में जुटी पुलिस

goa

गोवा हवाई अड्डे पर 57 लाख रुपये मूल्य का सोना जब्त किया गया। बयान में बताया गया कि केरल का रहनेवाला नवास एयर अरेबिया के विमान से शारजाह से यहां पहुंचा था और उसके पास से 1,276 ग्राम की कुल 11 सोने की सिल्लियां मिलीं, जिसकी कीमत 57.75 लाख रुपये है। आगे की जांच जारी है।

पणजी। सीमा शुल्क के हवाई खुफिया इकाई ने गोवा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर केरल के एक व्यक्ति के पास से 57 लाख रुपये मूल्य का सोना बरामद करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति से यह जानकारी मिली।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने की CSIR सोसायटी के साथ बैठक, देश के वैज्ञानिकों को किया धन्यवाद

बयान में बताया गया कि केरल का रहनेवाला नवास (पूरे नाम का खुलासा नहीं किया गया)एयर अरेबिया के विमान से शारजाह से यहां पहुंचा था और उसके पास से 1,276 ग्राम की कुल 11 सोने की सिल्लियां मिलीं, जिसकी कीमत 57.75 लाख रुपये है। आगे की जांच जारी है।

इसे भी पढ़ें: आधुनिक विज्ञान के खिलाफ रामदेव की कोई गलत मंशा नहीं: पतंजलि योगपीठ

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़