कुछ प्रदर्शनकारी उग्र वामपंथी संगठनों से हैं: तमिलनाडु पुलिस

[email protected] । Jan 23 2017 5:29PM

पुलिस ने आज कहा कि जल्लीकट्टू के समर्थन में यहां आंदोलन कर रहे कुछ प्रदर्शनकारी भाकपा (माले) और रिवोल्युशनरी यूथ फ्रंट ऑफ इंडिया जैसे उग्र वामपंथी संगठनों से जुड़े हुए हैं।

थेनी। पुलिस ने आज कहा कि जल्लीकट्टू के समर्थन में यहां आंदोलन कर रहे कुछ प्रदर्शनकारी भाकपा (माले) और रिवोल्युशनरी यूथ फ्रंट ऑफ इंडिया जैसे उग्र वामपंथी संगठनों से जुड़े हुए हैं। पुलिस ने बताया कि कई प्रदर्शनकारी उस वक्त उपयुक्त जवाब नहीं दे पाए, जब उनसे पूछा गया कि सांड़ों पर काबू पाने के खेल के लिए एक अध्यादेश जारी कर दिया है, ऐसे में उन्होंने अपना प्रदर्शन क्यों जारी रखा हुआ है।

उन्होंने प्रदर्शन के आयोजन के लिए माइक्रोफोन और अन्य बुनियादी ढांचों की सुविधाएं मुहैया करने के सिलसिले में उनके बयान भी दर्ज किए। पुलिस ने उनसे पूछा कि जब जल्लीकट्टू के वास्तविक समर्थक उनसे संतुष्ट हैं, फिर वे आंदोलन क्यों जारी रखे हुए हैं और उनका असली उद्देश्य क्या है। पुलिस ने बताया कि इन लोगों ने उपयुक्त जवाब नहीं दिया और इसके शीघ्र बाद मौके से तितर बितर हो गए। पेरम्बदूर में प्रदर्शनकारी पुलिस के अनुरोध पर तितर बितर हुए। उनमें से कुछ ने मौके से हटने से पहले पुलिसकर्मियों को गले लगाया। पुलिस ने बताया कि यहां तक कि तंजौर और कुंभकोणम में प्रदर्शनकारी सुरक्षाकर्मियों से बहस किए बगैर तितर बितर हुए।

All the updates here:

अन्य न्यूज़