अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद जम्मू कश्मीर में एकता की भावना को समर्पित एक गीत जारी

Manoj Sinha
ANI

उपराज्यपाल ने संविधान के अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू कश्मीर में एकता, विकास और परिवर्तन की भावना को समर्पित गीत के लिए जहूर और उनकी टीम को बधाई दी।

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद केंद्रशासित प्रदेश में एकता की भावना को समर्पित एक देशभक्ति का और प्रेरणादायक गीत शुक्रवार को जारी किया।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि यह गीत यहां राजभवन में आयोजित एक समारोह में जारी किया गया। उन्होंने बताया कि इस गीत को मोहम्मद शुऐब जहूर ने लिखा और संगीतबद्ध किया है।

उपराज्यपाल ने संविधान के अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू कश्मीर में एकता, विकास और परिवर्तन की भावना को समर्पित गीत के लिए जहूर और उनकी टीम को बधाई दी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़