कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ सोनिया गांधी करेंगी बैठक, उद्धव ठाकरे भी होंगे शामिल

Sonia Gandhi
अंकित सिंह । Aug 12 2021 10:24AM

मोदी सरकार पर हमला करते हुए संजय राउत ने कहा कि राज्यसभा में साधारण बीमा कंपनियों के निजीकरण के लिए बीमा संशोधन विधेयक पारित करने के दौरान कल सुरक्षा मार्शलों को बुलाया गया था।

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से 20 अगस्त को बात करेंगी। इस बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी शामिल होंगे। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि विपक्ष पूरी तरह से एकजुट है। 20 अगस्त को होने वाली बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शामिल होंगे। उद्धव ठाकरे के अलावा इस बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन शामिल हो सकते हैं।

मोदी सरकार पर हमला करते हुए संजय राउत ने कहा कि राज्यसभा में साधारण बीमा कंपनियों के निजीकरण के लिए बीमा संशोधन विधेयक पारित करने के दौरान कल सुरक्षा मार्शलों को बुलाया गया था। क्या आप हमें डराना चाहते हैं? आज हम खड़गे जी के कक्ष में बैठक करेंगे और तय करेंगे कि क्या करना है। वहीं, संसद के मॉनसून सत्र के लिए लोकसभा की बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित निचने सदन में विभिन्न दलों के नेताओं ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भेंट की।

All the updates here:

अन्य न्यूज़