कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी सांसदों को रात्रिभोज दिया

sonia-gandhi-hosts-dinner-for-congress-mps
[email protected] । Dec 11 2019 9:12AM

नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज है। कांग्रेस ने इस विधेयक को असंवैधानिक करार दिया है। इस विधेयक को राज्यसभा में रोकने के लिए सोनिया गांधी ने पार्टी सांसदों से चर्चा की और सासंदों को एक रात्रिभोज का आयोजन भी किया।

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को पार्टी सांसदों को रात्रिभोज दिया। सोनिया ने संसद शीतकालीन सत्र के बीच में पार्टी सांसदों को ऐसे समय में रात्रिभोज दिया है जब नागरिकता (संशोधन) विधेयक को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है। बुधवार को इस विधेयक को चर्चा और पारित कराने के मकसद से राज्यसभा में लाया जाएगा। कांग्रेस इस विधेयक को ‘असंवैधानिक’ करार देते हुए इसको पारित होने से रोकने की हरसंभव कोशिश कर रही है।  

इसे भी पढ़ें: नागरिकता विधेयक के पक्ष में राष्ट्रहित में मतदान किया: अरविंद सावंत

गौरतलब है कि लोकसभा ने सोमवार रात नागरिकता संशोधन विधेयक को मंजूरी दे दी जिसमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना के कारण भारत आए हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के लोगों को भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने का पात्र बनाने का प्रावधान है। सांसदों के अलावा, वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, हरीश रावत, रणदीप सुरजेवाला और के सी वेणुगोपाल भी पार्लियामेंट हाउस एनेक्सी में आयोजित इस रात्रिभोज में शामिल हुए। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद भी इस रात्रिभोज में उपस्थित थे। हालांकि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस मौके पर उपस्थित नहीं थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़