अयोध्या विधानसभा सीट से SP-BJP प्रत्याशी ने किया नामांकन

SP-BJP candidate filed nomination from Ayodhya assembly seat
प्रतिरूप फोटो
सत्य प्रकाश । Feb 4 2022 12:03AM

नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन अयोध्या विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के प्रत्याशी वेद प्रकाश गुप्ता व समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार तेज नारायण पांडे उर्फ पवन पांडे अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।

अयोध्या। उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव में अयोध्या विधानसभा सीट के पांचवें चरण में होने वाले मतदान को लेकर आज अयोध्या सीट से समाजवादी पार्टी और भाजपा के प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल किया है। प्रत्याशियों की माने तो कोविड प्रोटोकॉल के तहत शांति पूर्वक इस नामांकन प्रक्रिया को पूरा किया गया हैै। और इस बार जनता बड़े ही उत्साह के साथ 27 फरवरी को अपना मतदान करेगी। 

इसे भी पढ़ें: गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र के 2 बाहुबली प्रत्याशी के समर्थकों में चले लाठी-डंडे

अयोध्या जनपद में पांचवें चरण में 27 फरवरी को मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी इसके लिए 275 अयोध्या जनपद में विधानसभा सीट पर भाजपा, समाजवादी पार्टी, बसपा व कांग्रेस के अलावा कई निर्दल प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में दिखाई दे रहे हैं। तू वही इस बार बाबरी विध्वंस के आरोपी संतोष दुबे भी चुनाव लड़ने की तैयारी की है जिसको लेकर सभी प्रत्याशी इस चुनाव में अपना प्रचार प्रसार के साथ नामांकन की प्रक्रिया को पूरा करने का कार्य शुरू कर दिया है। नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन अयोध्या विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के प्रत्याशी वेद प्रकाश गुप्ता व समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार तेज नारायण पांडे उर्फ पवन पांडे अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।

वहीं कचहरी परिसर सहित आसपास के क्षेत्रों में बड़ी मात्रा में सुरक्षा व्यवस्था को तैनात रहा है। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार तेज नारायण पांडे उर्फ पवन पांडे ने आज नामांकन करने के बाद बताया कि शांति पर्वक और कोरोना प्रोटोकॉल का ख्याल रखते हुए इस प्रक्रिया को पूरा किया गया है। 27 फरवरी को जनता अपने वोट को समाजवादी के नाम समर्पित करेगा क्योंकि भाजपा सरकार के द्वारा व्यापारी ही नहीं समाज के हर वर्ग को पीड़ित किया है सभी उनके कार्यों को देख चुके हैं। 

इसे भी पढ़ें: काव्य रूप में पढ़ें श्रीरामचरितमानस: भाग-40

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 10 मार्च को सरकार बनेगी। तो वहीं भाजपा प्रत्याशी वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या के नियर पुनः पार्टी ने सेवा करने का अवसर दिया है। इसको लेकर आज हमने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। आज बड़ा ही शुभ दिन है इसके लिए आज सबसे पहले भगवान श्री राम के चरणों में अपना शीश नवाकर अपना पर्चा दाखिल किया है। पूज्य संत महंत व अयोध्यावासियों का व्यापारियों का आशीर्वाद है। वहीं कहा कि अयोध्या तो हमेशा अभिजीत रही है और इस बार भी अच्छे मतों से भारतीय जनता पार्टी विजय प्राप्त करने का दावा किया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़