SP कार्यकर्ता ने प्रधानमंत्री मोदी को दिखाया काला झंडा

sp-worker-showed-black-flag-to-prime-minister-modi
[email protected] । Feb 16 2020 2:51PM

प्रधानमंत्री मोदी जंगमबाड़ी मठ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित हेलीपैड जा रहे थे। रास्ते में रविदास गेट के पास एक युवक काला झंडा लेकर अचानक उनके काफिले के सामने कूद पड़ा।

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी की यात्रा के दौरान रविवार को समाजवादी पार्टी के एक कार्यकर्ता ने काला झंडा दिखाया। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जंगमबाड़ी मठ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित हेलीपैड जा रहे थे। रास्ते में रविदास गेट के पास एक युवक काला झंडा लेकर अचानक उनके काफिले के सामने कूद पड़ा।

इसे भी पढ़ें: काशी में बोले PM मोदी, आपके बीच आना मेरा सौभाग्य

उन्होंने बताया कि युवक के काफिले के सामने आते ही प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगे एसपीजी के जवान बाहर निकल आए और उसे पकड़ लिया। जवानों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया कि युवक को फिलहाल हिरासत में लंका थाने ले जाया गया है। उसकी पहचान समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश फौजी के पुत्र अजय फौजी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है, उसके बाद ही स्पष्ट होगा कि उसने आखिर ऐसा क्यों किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़