विशेष अदालत ने कंगना के खिलाफ किसानों के अपमान के मामले में बयानों की जांच रिपोर्ट मांगी

Kangana Ranaut
प्रतिरूप फोटो
ANI

दिल्ली और मनाली के पते पर नोटिस तामिल भी किये गए हैं, लेकिन वह न तो खुद अदालत में उपस्थित हुईं और न ही अपना पक्ष रखने के लिए किसी वकील को भेजा।

आगरा की एक विशेष सांसद/विधायक अदालत ने किसानों के अपमान के मामले में अभिनेत्री एवं सांसद कंगना रनौत या उनकी ओर से वकील के उपस्थित नहीं होने पर, शुक्रवार को थाना न्यू आगरा को 29 जनवरी तक गवाह, सबूत और बयानों की जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।

मामले में कंगना को अपना पक्ष रखने के लिए अदालत ने कई बार नोटिस भेजे हैं। उनके दिल्ली और मनाली के पते पर नोटिस तामिल भी किये गए हैं, लेकिन वह न तो खुद अदालत में उपस्थित हुईं और न ही अपना पक्ष रखने के लिए किसी वकील को भेजा।

यह वाद वरिष्ठ अधिवक्ता और राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमा शंकर शर्मा ने दायर किया है। वादी का आरोप है कि कंगना ने अपने बयानों से आंदोलनकारी किसानों और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी समेत शहीदों का अपमान किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़