स्पाइसजेट के टेक्नीशियन की कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंडिंग गियर डोर में फंसकर मौत

spicejet-technician-dies-in-fatal-accident-at-kolkata-airport
[email protected] । Jul 10 2019 11:33AM

कोलकाता हवाईअड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘टेक्नीशियन बांबारडियर क्यू400 विमान के लैंडिंग गियर का रखरखाव संबंधी काम कर रहा था कि उसी दौरान अचानक से दरवाजा बंद हो गया और वह वहां फंस गया।

कोलकाता। विमानन कंपनी स्पाइसजेट के टेक्नीशियन की यहां हवाईअड्डे पर बुधवार को एक घातक दुर्घटना में मौत हो गयी। टेक्नीशियन विमान के लैंडिंग गियर के दरवाजे पर काम कर रहा था और वह दुर्घटनावश बंद हो गया जिससे इसमें उसकी मौत हो गयी। घटना रात पौने दो बजे की है।

इसे भी पढ़ें: मुंबई में लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसला स्पाइस जेट का विमान, बाल-बाल बचे यात्री

कोलकाता हवाईअड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘टेक्नीशियन बांबारडियर क्यू400 विमान के लैंडिंग गियर का रखरखाव संबंधी काम कर रहा था कि उसी दौरान अचानक से दरवाजा बंद हो गया और वह वहां फंस गया।

इसे भी पढ़ें: जुलाई से स्पाइसजेट शुरू करेगा आठ नई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें

स्पाइसजेट की ओर से घटना पर प्रतिक्रिया का इंतजार है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में हवाईअड्डा थाना पर ‘अप्राकृतिक मृत्यु’ का मामला दर्ज किया गया है।  पुलिस के एक दल ने घटना स्थल का दौरा किया है। घटना स्थल से फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए जाएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़