सपा में घमासान: मुलायम, अखिलेश के बीच तीखी नोकझोंक हुई

समाजवादी पार्टी के विधायकों, सांसदों और मंत्रियों की बैठक के दौरान सत्तारूढ़ यादव परिवार में आज आरोप..प्रत्यारोप, नोकझोंक और व्यक्तिगत हमले हुए जहां अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव के बीच सत्ता संघर्ष ने नाटकीय मोड़ ले लिया।

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के विधायकों, सांसदों और मंत्रियों की बैठक के दौरान सत्तारूढ़ यादव परिवार में आज आरोप..प्रत्यारोप, नोकझोंक और व्यक्तिगत हमले हुए जहां अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव के बीच सत्ता संघर्ष ने नाटकीय मोड़ ले लिया। वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री पर नयी पार्टी लांच करने की योजना बनाने के आरोप भी लगे जिससे उन्होंने इंकार किया है। अपने पुत्र से असहमत मुलायम सिंह यादव ने भाई शिवपाल यादव का खुलकर बचाव किया जिन्हें अखिलेश यादव ने अपनी कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया। सपा सुप्रीमो ने महासचिव अमर सिंह का भी बचाव किया लेकिन मुख्यमंत्री बदलने से इंकार कर दिया वहीं मुख्यमंत्री ने पद छोड़ने की पेशकश कर डाली। राजनीतिक नौटंकी में एक मोड़ तब आया जब विधायकों, सांसदों और मंत्रियों की बैठक स्थल के अंदर और बाहर विपरीत धड़े के कार्यकर्ता एक-दूसरे से भिड़ गए। 

कयासबाजी को विराम देने का प्रयास करते हुए अखिलेश ने नयी पार्टी के गठन से इंकार कर दिया और कहा कि अगर मुलायम सिंह यादव कहें तो वह पद छोड़ देंगे। बैठक को संबोधित करने के दौरान अपने पिता और चाचा के समक्ष अखिलेश रो पड़े। उन्होंने कहा, ‘‘नेताजी (मुलायम) जिसे ईमानदार समझें उन्हें मुख्यमंत्री बना दें।’’ उन्होंने भावुक स्वर में कहा, ‘‘मैं नई पार्टी क्यों बनाउं।’’ बैठक में अखिलेश ने कहा कि इतने वर्षों तक वह लोगों के कल्याण के लिए कड़ी मेहनत करते रहे। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पिता, मेरे गुरू हैं।’’ मु़ख्यमंत्री ने कहा कि कई लोग कई तरह के हथकंडे अपनाकर मेरे परिवार के अंदर विभाजन का प्रयास करते रहे और वह जानते हैं कि गलत का विरोध कैसे किया जाता है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़