CAB पर बोले श्री श्री रविशंकर, श्रीलंकन तमिल शरणार्थियों को भी मिलनी चाहिए नागरिकता

sri-lankan-tamil-refugees-should-also-get-the-citizenship-says-sri-sri-ravishankar

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अब श्री श्री रविशंकर का बयान भी सामने आ गया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि मैं सभी से अपील करना चाहूंगा कि वे जीवन और संपत्ति को नुकसान पहुंचाए बिना शांतिपूर्वक तरीके से अपनी चिंताओं को सामने रखें। इसी के साथ उन्होंने कहा कि श्रीलंकन तमिल शरणार्थियों को भी नागरिकता मिलनी चाहिए।

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अब श्री श्री रविशंकर का बयान भी सामने आ गया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि मैं सभी से अपील करना चाहूंगा कि वे जीवन और संपत्ति को नुकसान पहुंचाए बिना शांतिपूर्वक तरीके से अपनी चिंताओं को सामने रखें। इसी के साथ उन्होंने मांग की कि श्रीलंकन तमिल शरणार्थियों को भी नागरिकता मिलनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: भारतीय मुसलमान घुसपैठिए और शरणार्थी नहीं, रिजवी बोले- डरने की जरूरत नहीं

गौरतलब है कि नागरिकता कानून के तहत अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान के गैर मुस्लिम अल्पसंख्यकों को भारत में नागरिकता देने का प्रावधान किया गया है। पहले भारत की नागरिकता लेने की समयसीम 11 साल थी, जिसे संशोधित कानून में 6 साल कर दिया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़