श्रीदेवी का शव भारत के लिए रवाना, बुधवार को होगा अंतिम संस्कार

Sridevi's body allowed to be brought to India, step son Arjun Kapoor leaves for Dubai
[email protected] । Feb 27 2018 8:57PM

दिवंगत बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी के शव को भारत लाने की मिली इजाजत मिल गई है। मंगलवार दोपहर श्रीदेवी की मौत के 3 दिन बाद उनके पार्थिव शरीर भारत लाने की इजाजत मिली है।

दुबई। दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की अचानक मौत पर अटकलों को विराम देते हुए दुबई लोक अभियोजक कार्यालय ने कहा कि उनकी मौत बेहोश होने के बाद दुर्घटनावश डूबने से हुई। कार्यालय ने विस्तृत जांच के बाद उनके पार्थिव शरीर को परिवार को ‘‘सौंप दिया।’’ श्रीदेवी के पति और फिल्मनिर्माता बोनी कपूर और सौतेले बेटे अर्जुन कपूर सहित परिजन उनके पार्थिव शरीर को शवगृह से ले जाकर लेप लगवाने के बाद इसे लेकर एक निजी विमान में मुंबई रवाना हुए। यह विमान श्रीदेवी की मौत के एक दिन बाद रविवार से दुबई हवाई अड्डे पर खड़ा था। उद्योगपति अनिल अंबानी का मालिकाना यह विमान शाम करीब सात बजे दुबई से रवाना हुआ और इसके रात साढे नौ बजे मुंबई पहुंचने की संभावना है। अंतिम संस्कार बुधवार को अपराह्न साढे तीन बजे हो सकता है। श्रीदेवी के परिवार में पति बोनी के अलावा दो बेटियां जाह्नवी और खुशी हैं। 

परिवार ने एक बयान जारी करके कहा, ‘‘खुशी, जाह्नवी, बोनी कपूर, पूरे कपूर एवं अयप्पन परिवारों की तरफ से, मीडिया को आपकी निरंतर संवेदनशीलता तथा इस भावुक क्षण में सहयोग के लिए धन्यवाद।’’ श्रीदेवी (54) परिवार की एक शादी के सिलसिले में दुबई में थीं। बीते शनिवार को उनकी मौत से उनके प्रशंसकों में शोक की लहर थी। पहले खबर आई थी कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। हालांकि बाद में यह सामने आया कि उनकी मौत जुमेराह एमीरेट्स टावर्स होटल के कमरे में बाथरूम में डूबने से हुई। अटकलों के बीच, दुबई सरकार के मीडिया कार्यालय ने कई ट्वीट करके कहा कि मामला अब बंद हो चुका है। 

कार्यालय ने कहा, ‘‘दुबई लोक अभियोजन ने भारतीय अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत की परिस्थितियों की विस्तृत जांच पूरी होने के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके परिवार को सौंपने की मंजूरी दी है।’’ इसमें कहा गया, ‘‘दुबई लोक अभियोजन का कहना है कि इस तरह के मामलों में जिन नियमित प्रकियाओं का पालन किया जाता है, उन्हें पूरा कर लिया गया है। फारेंसिक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय अभिनेत्री की मौत बेहोश होने के बाद दुर्घटनावश डूबने के कारण हुई। मामले को अब बंद कर दिया गया है।’’ 

विभाग ने हालांकि यह नहीं बताया कि वह बेहोश क्यों हुईं।।परिवार द्वारा जारी बयान में कहा गया कि श्रीदेवी के घर के पास लोखंडवाला में सेलीब्रेशन स्पोटर्स क्लब में सुबह साढे नौ बजे से दोपहर साढे बारह बजे तक उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा जिसके बाद इसे अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा।।परिवार ने कहा कि मीडिया भी अंतिम दर्शन में शामिल हो सकता है ‘‘बशर्ते कैमरा, रिकार्डिंग उपकरण आदि स्थल से बाहर छोड़े जाएं।’’ इसमें कहा गया, ‘‘अंतिम यात्रा सेलीब्रेशन स्पोटर्स क्लब से दोपहर दो बजे विले पार्ले के सेवा समाज श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।’’

‘खलीज टाइम्स’ ने खबर दी कि श्रीदेवी परिवार की एक शादी के सिलसिले में दुबई में थीं और समारोहों के बाद भी वहीं रूकी थीं। उनके पति उनकी छोटी बेटी खुशी के साथ वापस मुंबई लौट आए थे लेकिन अभिनेत्री को आश्चर्यचकित करने के लिए दुबई वापस लौट गए। अर्जुन कपूर आज सुबह अपने पिता के पास दुबई पहुंचे।।मुंबई में फिल्म उद्योग से जुड़े लोग और मित्र उनके निधन पर संवेदना जताने बोनी के छोटे भाई और अभिनेता अनिल कपूर के घर पहुंचे। श्रीदेवी की बेटियां खुशी और जाह्नवी अपने चाचा अनिल के जुहू स्थित बंगले पर ही हैं। अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने कहा, ‘‘मेरे लिए मेरे पिता के गुजरने के बाद यह सबसे दर्दनाक चीज है। उनका चेहरा बार बार मेरे सामने आ रहा है।’’  

आज अनिल के घर पहुंचने वालों में ‘‘नो एंट्री’’ में बोनी कपूर के साथ काम करने वाले निर्देशक अनीस बजमी भी शामिल थे। बजमी ने कहा, ‘‘यह सभी के लिए बहुत हैरानी भरा है। मैंने पूरे कपूर परिवार के साथ काम किया है। मैं यह कल्पना नहीं कर सकता कि बोनी जी इस समय किस दौर से गुजर रहे होंगे। वह उन्हें बहुत प्यार करते थे। उनकी दो बेटियां बहुत युवा हैं। यह दुखद स्थिति है।’’ बजमी ने श्रीदेवी की मौत पर सनसनीखेज टीवी कवरेज के संदर्भ में कहा, ‘‘मैंने परिवार को यह नहीं बताया कि मीडिया कैसी रिपोर्टिंग कर रहा है। यह दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण है। उनकी जैसी शख्सियत इसकी हकदार नहीं है।’’दुख की घटी में परिवार से मिलने वालों में शाहरुख खान, उनकी पत्नी गौरी खान, सुपरस्टार रजनीकांत, कमल हासन, रणबीर सिंह, दीपिका पादुकोण, तब्बू, रेखा और फराह खान, जावेद अख्तर एवं शबाना आजमी शामिल थे। श्रीदेवी के लोखंडवाला निवास के बाहर प्रशंसक बड़ी संख्या में एकत्रित हुए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़