पीलीभीत में ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार एसएसबी जवान और उनके बेटे की मौत

motorcycle
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस ने बताया कि वे वाहन और फरार चालक की पहचान करने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं। तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा। वीरपाल एसएसबी के जवान थे और पीलीभीत में तैनात थे।

पीलीभीत जिले में सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक जवान और उनके बेटे की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना बीसलपुर थाना क्षेत्र में शाहजहांपुर राजमार्ग पर परसिया गांव के पास की है जब ड्यूटी पर जाने के लिए वीरपाल (36) अपने बेटे सुमित (15) के साथ मोटरसाइकिल से शेरगंज रेलवे स्टेशन जा रहे थे तभी एक ट्रक ने उनके वाहन को टक्कर मार दी।

थाना प्रभारी संजीव शुक्ल ने बताया कि हादसे में दोनों की मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि वे वाहन और फरार चालक की पहचान करने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं। तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा। वीरपाल एसएसबी के जवान थे और पीलीभीत में तैनात थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़