स्टालिन, रेड्डी ने छात्रों के लिए 1,000 रुपये की मासिक सहायता योजना का उद्घाटन किया

MK Stalin
ANI

स्टालिन के नेतृत्व वाली द्रमुक सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में अपने कार्यों को गिनाने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें राज्य सरकार की प्रमुख पहलों और उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने बृहस्पतिवार को 1,000 रुपये की मासिक सहायता योजना का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया, जिसका उद्देश्य प्रथम वर्ष के स्नातक छात्रों को लाभान्वित करना है।

राज्य सरकार के एक शिक्षा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्टालिन ने कहा कि उनकी सरकार तेलंगाना सरकार की अच्छी योजनाओं को लागू करने के लिए तैयार है और उन्होंने इसे ‘‘बेहतर विकास की राजनीति’’ बताया। स्टालिन ने बताया कि तमिलनाडु की तरह, तेलंगाना में भी महिलाओं के लिए निशुल्क बस यात्रा योजना है।

रेड्डी ने कहा कि उन्हें तमिलनाडु के मुख्यमंत्री की ‘नाश्ता योजना’ से प्रेरणा मिली है और उन्होंने इसे दिल को छू लेने वाला बताया क्योंकि यह सबसे गरीब बच्चों की मदद करती है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अगले शैक्षणिक वर्ष से नाश्ता योजना लागू करेगी।

रेड्डी ने कहा कि पूरे देश को तमिलनाडु की शिक्षा पहल का अनुकरण करना चाहिए। सरकार के अनुसार, कॉलेज जाने वाली छात्राओं और छात्रों के लिए क्रमशः ‘पुधुमाई पेन’ और ‘तमिल पुधलवन’ योजनाओं से इस वर्ष 2,65,318 नये लाभार्थियों को लाभ मिलेगा।

स्टालिन के नेतृत्व वाली द्रमुक सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में अपने कार्यों को गिनाने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें राज्य सरकार की प्रमुख पहलों और उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़