कनिमोई से CISF कर्मी के सवाल पर स्टालिन ने पूछा, यह इंडिया है या हिंदिया है

Stalin

कनिमोई ने आरोप लगाया था कि हिंदी नहीं बोल पाने पर चेन्नई हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने उनसे पूछा कि क्या वह भारतीय हैं। द्रमुक दशकों से हिंदी ‘‘थोपे’’ जाने का विरोध करती रही है।

चेन्नई। द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन ने अपनी बहन और पार्टी की सांसद कनिमोई से जुड़ी एक घटना को लेकर नाराजगी जताते हुए सोमवार को पूछा कि क्या भारतीय होने के लिए हिंदी जानना ही एक ‘मापदंड’ है। हिंदी नहीं बोल पाने पर सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने कनिमोई से पूछा था कि ‘‘क्या वह भारतीय हैं। ’’ द्रमुक प्रमुख स्टालिन ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘भारतीय होने के लिए क्या हिंदी ही मापदंड है। यह इंडिया है या हिंदिया है।’’ कनिमोई ने आरोप लगाया था कि हिंदी नहीं बोल पाने पर चेन्नई हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने उनसे पूछा कि क्या वह भारतीय हैं। द्रमुक दशकों से हिंदी ‘‘थोपे’’ जाने का विरोध करती रही है। स्टालिन ने ट्वीट में कहा कि बहुलवाद को खत्म करने की कोशिश करने वाले खत्म हो जाएंगे। 

इसे भी पढ़ें: कुमारस्वामी का दावा, हिंदी राजनीति के चलते दक्षिण के नेताओं को नहीं मिलते हैं मौके

कनिमोई ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘मैं हिंदी नहीं जानती इसलिए तमिल या अंग्रेजी में बोलने के लिए कहने पर आज हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने मुझसे पूछा कि क्या मैं भारतीय हूं।’’ घटना के बाद अर्द्धसैन्य बल ने जांच का आदेश दिया। बल ने कहा ‘‘सीआईएसएफ की नीति किसी खास पर जोर देने की नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़