धोखाधड़ी मामले में छापेमारी के दौरान कोलकाता और उत्तर प्रदेश पुलिस टीम के बीच गतिरोध

policemen
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

यह फ्लैट बेलियाघाटा थाने के ठीक सामने स्थित एक इमारत में है। उन्होंने बताया कि नोएडा और बेलियाघाटा से पुलिस टीम बुधवार को फ्लैट की तलाशी लेने गईं, जो बाहर से बंद था।

कोलकाता में एक फ्लैट पर छापे के दौरान बुधवार को उत्तर प्रदेश और कोलकाता के पुलिस अधिकारियों के बीच टकराव हुआ। यह छापा धोखाधड़ी से जुड़े एक मामले में की गई और इसमें तृणमूल कांग्रेस के एक पूर्व नेता तथा उनके बेटे को गिरफ्तार किया गया है। यहां एक अदालत के हस्तक्षेप के बाद मामला सुलझ गया।

एक अधिकारी ने बताया कि नोएडा पुलिस ने पिछले महीने तृणमूल के पूर्व नेता बिभास अधिकारी और उनके बेटे को कोलकाता में कथित तौर पर फर्जी थाना बनाने और लोगों से धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

नोएडा पुलिस की एक टीम शहर में उस फ्लैट की तलाशी लेने आई थी जहां से फर्जी पुलिस थाना संचालित था। यह फ्लैट बेलियाघाटा थाने के ठीक सामने स्थित एक इमारत में है। उन्होंने बताया कि नोएडा और बेलियाघाटा से पुलिस टीम बुधवार को फ्लैट की तलाशी लेने गईं, जो बाहर से बंद था।

बेलियाघाटा पुलिस ने दावा किया कि उनके पास चाबी नहीं है, जबकि नोएडा पुलिस ने ज़ोर देकर कहा कि चाबी स्थानीय थाने के पास है। जब नोएडा के अधिकारियों ने ताला तोड़ने का फैसला किया तो दोनों पक्षों के बीच मतभेद हो गया, जिससे तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़