मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई करें राज्य सरकारें: प्रधानमंत्री

State Governments take strict action on mobs linching: Prime Minister
[email protected] । Jul 21 2018 9:44AM

लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए मोदी ने कहा, ‘‘ हाल के समय में हिंसा की घटनाएं हुई हैं। ये घटनाएं दुखद हैं और मानवता के मूल सिद्धांत के विरूद्ध हैं। राज्य सरकारें कदम उठा रही हैं।

नयी दिल्ली। देश के कई हिस्सों में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या (लिंचिंग) की हालिया घटनाओं की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि ऐसी घटनाओं को स्वीकार नहीं किया जा सकता और राज्य सरकारें ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई करें।

लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए मोदी ने कहा, ‘‘ हाल के समय में हिंसा की घटनाएं हुई हैं। ये घटनाएं दुखद हैं और मानवता के मूल सिद्धांत के विरूद्ध हैं। राज्य सरकारें कदम उठा रही हैं। मैं राज्य सरकारों से एक बार फिर कहना चाहता हूं कि इस तरह के मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाए।’’ गौरतलब है कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित विपक्ष के कई वक्ताओं ने देश में भीड़ द्वारा हत्या का मुद्दा उठाया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़