BJP MLA का बयान: ‘भारत माता की जय‘, ‘वन्दे मातरम‘ ना कहने वाले लोग पाकिस्तानी
भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वन्दे मातरम’ ना कहने वालों को कथित तौर पर पाकिस्तानी करार दिया और कहा कि ऐसे लोगों को राजनीति करने का अधिकार नहीं होना चाहिए।
बलिया (उ.प्र.)। भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वन्दे मातरम’ ना कहने वालों को कथित तौर पर पाकिस्तानी करार दिया और कहा कि ऐसे लोगों को राजनीति करने का अधिकार नहीं होना चाहिए। सिंह ने जिले के रतसड़ क्षेत्र में एक सड़क निर्माण के भूमिपूजन समारोह में कहा कि ‘भारत माता की जय’ और ‘वन्दे मातरम’ कहने से परहेज करने वाले लोग पाकिस्तानी हैं और ऐसे लोगों को देश में रहने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को राजनीति करने का अधिकार नहीं होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मातृभूमि में पैदा होने के बाद भी अपने देश को माँ की श्रेणी में नहीं रखने वाले की राष्ट्र भक्ति संदिग्ध होती है। सिंह ने यह भी कहा कि बलिया में खनन नहीं होता है। आम लोग अगर अपने निजी कार्य के लिये मिट्टी भरते हैं और उन्हें रोकने के लिए पुलिस कर्मी उनके पास जाता है तो उस पुलिस कर्मी को सबक सिखाना चाहिए। बाद में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने इस बयान पर सफाई दी कि अगर पुलिस चोर को पकड़ कर उसे अपमानित कर सकती है तो चूक करने पर उनके साथ भी यही व्यवहार किया जा सकता है।
अन्य न्यूज़