मां के तबादले के लिये रक्षा मंत्री के पास पहुंचा छात्र

Defense Minister
ANI

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन स्कूल परिसर में निजी सार्वजनिक भागीदारी (पीपीपी) मोड पर सैनिक स्कूल का उद्घाटन करने आये थे।

राजस्थान की राजधानी जयपुर का एक छात्र अपनी मां के तबादले को लेकर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पास पहुंच गया। रक्षा मंत्री यहां एक कार्यक्रम के बाद रवाना होने के लिये अपने वाहन की ओर जा रहे थे तभी अचानक एक छात्र उनकी ओर बढ़ा हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ कर दूर कर दिया।

इस घटना का एक वीडियो वायरल हो गया। छात्र के अनुसार उसने अपनी मां (अध्यापक) के तबादले के लिये एक पत्र राजनाथ सिंह को बाद में सौंपा। हालांकि, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस घटना के बारे में कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन स्कूल परिसर में निजी सार्वजनिक भागीदारी (पीपीपी) मोड पर सैनिक स्कूल का उद्घाटन करने आये थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़