पटना में पेपर लीक के बाद छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस ने BSSC परीक्षार्थियों पर किया लाठीचार्ज

paper leak in Patna
ANI
अभिनय आकाश । Jan 4 2023 1:51PM

पटना कॉलेज से गांधी चौक, मुसल्लरपुर से बिकना पहाड़ी, नया टोला, हथुआ मार्केट, गांधी मैदान, जेपी गोलंबर होते हुए डाक बंगला चौराहा तक जाएगा। छात्रों ने डाक बंगला चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया है।

बिहार की राजधानी पटना में बीबएसएससी सचिवालय सहायक की सभी पालियों की परीक्षा रद्द कराने के लिए अभ्यर्थियों का आंदोलन शुरू हो चुका है। पटना कॉलेज से गांधी चौक, मुसल्लरपुर से बिकना पहाड़ी, नया टोला, हथुआ मार्केट, गांधी मैदान, जेपी गोलंबर होते हुए डाक बंगला चौराहा तक जाएगा। छात्रों ने डाक बंगला चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया है। बीएसएससी उम्मीदवारों ने राज्य सरकार के खिलाफ पटना में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया और कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया।

इसे भी पढ़ें: भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि बिहार में

पुलिस की तरफ से छात्रों पर हल्का  बल प्रयोग किया गया। लेकिन छात्र भी अपनी मांगों को लेकर अड़े हैं। इसमें महिलाएं भी शामिल हैं। दरअसल, भारी फजीहत के बाद आयोग ने पहली पाली की परीक्षा रद्द कर दी, लेकिन परीक्षा के दौरान दिखी लापरवाही और बाकी पेपर आउट होने की अपुष्ट खबरों के आधार पर अभ्यर्थी तीनों पाली की परीक्षा रद्द कराने की मांग कर रहे हैं। बैरिकेडिंग तोड़ने और हटाने की भी कोशिश छात्रों की तरफ से की जा रही है। पुलिस प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हो रही है।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़